26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस ने यूक्रेन को फिर दहलाया, देर रात दागे 526 ड्रोन्स-मिसाइलें

Russia-Ukraine War: रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। देर रात एक बार फिर रूस ने यूक्रेन को दहला दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Sep 03, 2025

Russia launched drones and missiles at Ukraine

Russia launched drones and missiles at Ukraine (Photo - Washington Post)

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुए युद्ध को 42 महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है और अभी भी इस पर विराम लगने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। इस युद्ध की वजह से हर दिन जान-माल का नुकसान हो रहा है। यूक्रेन में अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं और कई शहरों में तबाही मच चुकी है। रूस के भी कई सैनिक इस युद्ध में मारे जा चुके हैं। इतने नुकसान के बावजूद, रूस के यूक्रेन पर हमले जारी हैं। देर रात रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर ड्रोन्स और मिसाइलें दागीं।

रूस ने यूक्रेन पर दागे 526 ड्रोन्स-मिसाइलें

रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़े लेवल पर हमला करते हुए देर रात 526 ड्रोन्स-मिसाइलें दागीं। इनमें 502 ड्रोन्स और 24 मिसाइलें शामिल हैं। यूक्रेन की एयरफोर्स ने इस रूसी हमले के बारे में जानकारी दी। रूस के इस हमले में मुख्य रूप से यूक्रेन का पश्चिमी हिस्सा निशाने पर रहा।

कितना हुआ नुकसान?

यूक्रेनी एयरफोर्स ने बताया कि रूस की तरफ से दागे गए 69 ड्रोन्स और 3 मिसाइलें, 14 अलग-अलग जगह गिरे। बाकी के ड्रोन्स और मिसाइलों को यूक्रेनी एयरफोर्स ने मार गिराया, लेकिन उनका मलबा भी कई जगह गिरा। रूस के इस हमले की वजह से कई लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। रूस के इस हमले से प्रभावित क्षेत्रों में कई घरों-इमारतों और नागरिक बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचाना।