8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस ने रातभर किया यूक्रेन पर हमला, दागें 580 ड्रोन्स और 40 मिसाइलें

Russia-Ukraine War: रूस ने देर रात एक बार फिर यूक्रेन को दहला दिया है। रूस ने पूरी तार यूक्रेन पर हमले किए, जिसके बारे में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Sep 20, 2025

Russia attacks Ukraine overnight

Russia attacks Ukraine overnight (Photo - Washington Post)

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) 42 महीने से ज़्यादा समय बीतने के बाद भी जारी है। रूस आए दिन ही यूक्रेन पर हमले करता रहता है जिससे यूक्रेन में अभी भी जान-माल के नुकसान का सिलसिला बरकरार है। इस युद्ध की वजह से अब तक यूक्रेन में काफी तबाही मच चुकी है। हालांकि इंटरनेशनल सपोर्ट की बदौलत यूक्रेनी सेना, रूसी सेना का सामना कर रही है। देर रात एक बार फिर रूस ने हवाई हमलों से यूक्रेन को दहला दिया।

रूस ने यूक्रेन पर दागें 580 ड्रोन्स और 40 मिसाइलें

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि देर रात रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू किए और रातभर यूक्रेन को दहलाया। रूस ने यूक्रेन पर क्रूज़ और बैलिस्टिक समेत 40 मिसाइलें और कई तरह के लगभग 580 ड्रोन दागें।

कहाँ-कहाँ किया हमला?

ज़ेलेन्स्की के अनुसार रूस ने नीपर और आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ माइकोलाइव, चेर्निहीव, ज़ापोरिज्जिया, पोल्टावा, कीव, ओडेसा, सूमी और खार्किव क्षेत्रों पर हमले किए। रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचे, रिहायशी इलाकों और नागरिक व्यवसायों को निशाना बनाया। नीपर में क्लस्टर हथियारों से लैस एक मिसाइल सीधे एक अपार्टमेंट बिल्डिंग से टकराई।

3 लोगों की मौत और कई घायल

रूस के हमलों में यूक्रेन के 3 लोग मारे गए। कई लोग रूसी हमलों में घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

यूक्रेनी एयरफोर्स को दिया धन्यवाद

ज़ेलेन्स्की ने यूक्रेनी एयरफोर्स को धन्यवाद दिया जिसने यूक्रेन की रक्षा की और कई मिसाइलों और ड्रोन्स को मार गिराया। ज़ेलेन्स्की ने कहा कि यूक्रेन ने साबित कर दिया है कि वह अपनी और यूरोप की रक्षा कर सकता है, लेकिन एक मज़बूत ढाल के लिए, सबको मिलकर काम करना होगा। एयरफोसे को मज़बूत करना ज़रूरी है, हथियारों की सप्लाई बढ़ाना ज़रूरी है और रूसी सेना और उसे फंडिंग मुहैया कराने वाले क्षेत्रों पर ज़्यादा से ज़्यादा प्रतिबंध लगाने चाहिए। ज़ेलेन्स्की ने यूक्रेन की मदद करने वाले सभी देशों को भी धन्यवाद दिया।