28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका-यूक्रेन कर रहे बायोलॉजिकल वीपन्स कन्वेंशन का उल्लंघन: जानिए UNSC में रूस के इस प्रस्ताव पर भारत ने किसके पक्ष में दिया वोट

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में यूक्रेन से जुड़े रूस के एक प्रस्ताव पर वोटिंग करने से भारत ने परहेज किया है। बुधवार को हुए मतदान में केवल चीन ने रूस के साथ उस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। प्रस्ताव में मॉस्को ने अमरीका और यूक्रेन पर बायोलॉजिकल वीपन्स कन्वेंशन (बीडब्ल्यूसी) के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

2 min read
Google source verification
biological_weapons_covention_voting_at_un_asokan-amarnath-a-counsellor-at-indias-united-nations-mission-stay_away_from_voting.jpg

यूक्रेन से जुड़े संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में रूस के एक प्रस्ताव पर वोटिंग करने से भारत ने एक बार फिर परहेज किया है। केवल चीन ने बुधवार को रूस के साथ उस प्रस्ताव पर मतदान किया। प्रस्ताव में मॉस्को ने अमेरिका और यूक्रेन पर बायोलॉजिकल वीपन्स कन्वेंशन (बीडब्ल्यूसी) के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

सभी गैर स्थाई सदस्य रहे वोटिंग से दूर

सभी 10 गैर-स्थायी सदस्यों ने भाग नहीं लिया और अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने नेगेटिव वोटिंग की। प्रस्ताव पास नहीं हो सका क्योंकि न्यूनतम नौ वोट चाहिए थे जो नहीं मिले। भारत के स्टैंड पर काउंसलर अशोकन अमरनाथ ने कहा कि सत्यापन तंत्र के अभाव के बिना बीडब्ल्यूसी के कार्यक्रम को लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि मौजूदा स्थिति सत्यापन के लिए इस तरह के प्रोटोकॉल पर जल्द विचार और बातचीत के लिए एक प्रोत्साहन प्रदान करेगी।"

यूक्रेन से जुड़े प्रस्ताव से भारत 11वीं बार रहा दूर

भारत उन 184 हस्ताक्षरकर्ताओं में से एक है जो जैविक हथियारों के उपयोग, निर्माण, वितरण और भंडारण पर प्रतिबंध लगाते हैं। यह कम से कम 11वीं बार था जब भारत ने सुरक्षा परिषद और यूक्रेन से जुड़ी महासभा में एक ठोस प्रस्ताव पर भाग नहीं लिया।

अमरनाथ ने बीडब्ल्यूसी अनुच्छेद 10 के महत्व पर जोर दिया जो राष्ट्रों को अनुसंधान में भाग लेने और शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए जैविक जानकारी, सामग्री और उपकरण साझा करने का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि भारत 'इस बात को रेखांकित करता है कि शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए जैविक-संबंधित गतिविधियां जो पूरी तरह से कन्वेंशन के दायित्वों के अनुरूप हैं, उन्हें कम करके नहीं आंका जाना चाहिए।'

यूक्रेन में विकसित किए जा रहे है जैविक हथियार: रूस

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की प्रयोगशालाओं में अमरीकी फंडिंग और मदद से जैविक हथियार विकसित किए जा रहे हैं। पिछले हफ्ते इसने आरोपों को रेखांकित करते हुए 300 से अधिक पृष्ठों का एक डोजियर प्रसारित किया था।