5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप का हथियारों की सप्लाई को ग्रीन सिग्नल देना है यूक्रेन के शांति प्रयासों से पीछे हटना, वार्ता के लिए तैयार

Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई को ग्रीन सिग्नल दिया है। अब इस मामले पर रूस की तरफ से बयान सामने आ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 18, 2025

Maria Zakharova

Maria Zakharova (Photo - Russian Foreign Ministry)

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) 3 साल से भी ज़्यादा से जारी है। अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने से पहले और फिर बाद में भी कई बार यह दावा किया था कि वह कार्यभार संभालते ही इस युद्ध को रुकवा देंगे, पर अब तक ऐसा नहीं हुआ है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) न तो ट्रंप की बात को मान रहे हैं और न ही उनकी धमकियों से डर रहे हैं। इसी बीच अब ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी हथियारों की यूक्रेन को सप्लाई करने का फैसला लिया है, जिससे रूस के हमलों के खिलाफ यूक्रेन अपना बचाव कर सके। ट्रंप के इस फैसले पर अब रूस की तरफ से बयान सामने आया है।

यूक्रेन का शांति प्रयासों से पीछे हटना है ट्रंप का फैसला

ट्रंप की तरफ से यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई को ग्रीन सिग्नल देने के फैसले की रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा (Maria Zakharova) ने निंदा की। ज़खारोवा ने रूस की राजधानी मॉस्को में एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "ट्रंप का यह फैसला चिंतनीय होने के साथ ही हिंसा को बढ़ावा देने वाला भी है, क्योंकि यह इस बात का संकेत है कि यूक्रेन शांति के प्रयासों से पीछे हट रहा है।"

यूक्रेन से शांति वार्ता के लिए तैयार है रूस

मारिया ने यह भी बताया कि रूस, यूक्रेन से शांति वार्ता के लिए तैयार है। इसके लिए तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच शांति वार्ता के तीसरे राउंड के लिए उन्होंने रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का प्रस्ताव भी रखा है।