
Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने वोलोडिमिर जेलेंस्की से युद्ध विराम के संबंध में रूस और यूक्रेन के अनुरोधों और जरूरतों के अनुसार बातचीत की। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी बात की थी।
जेलेंस्की ने इस बातचीत को "सकारात्मक, बहुत सार्थक और स्पष्ट" बताया। इस कॉल में जेलेंस्की ने ट्रंप को 11 मार्च 2025 को जेद्दा में यूक्रेनी और अमेरिकी टीमों के बीच हुई बैठक के लिए धन्यवाद दिया, जिसे उन्होंने युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को युद्ध के मैदान की स्थिति और रूसी हमलों के परिणामों, कुर्स्क क्षेत्र की स्थिति, युद्धबंदियों की रिहाई के मुद्दे और रूसी सेना द्वारा पकड़े गए यूक्रेनी बच्चों की वापसी के बारे में जानकारी दी। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा हमने यूक्रेन की वायु रक्षा की स्थिति और लोगों की जान बचाने के लिए इसे मजबूत करने की संभावना पर भी चर्चा की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप ने पोस्ट करते हुए कहा कि उनकी यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बातचीत हुई है, जो कि करीब एक घंटे तक चली। बातचीत का अधिकांश हिस्सा रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ की गई कॉल पर आधारित था, जिसका मकसद रूस और यूक्रेन को उनके अनुरोधो और आवश्यकताओं के संदर्भ में एक साथ लाना था।
व्हाइट हाउस के अनुसार बातचीत के दौरान ट्रंप ने यूक्रेनी बिजली संयंत्रों पर अमेरिका के "स्वामित्व" का प्रस्ताव रखा तथा कहा कि यह उनके लिए "सर्वोत्तम सुरक्षा" होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि हम पूरी तरह से सही रास्ते पर हैं और मैं विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से चर्चा किए गए बिंदुओं का सटीक विवरण देने के लिए कहूंगा। वह वक्तव्य जल्द ही जारी किया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि आज मुझे कोई दवाब महसूस नहीं हुआ। ट्रंप ने इस सप्ताह रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत का विवरण बताया है।
Updated on:
20 Mar 2025 08:33 am
Published on:
20 Mar 2025 08:30 am

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
