25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन बेबी एलिफेंट के बराबर था वजन, वेट लूज करने की कोशिश में गई जान

एक 280 किलो वजन वाले व्यक्ति ने जब वेट लूज करना चाहा तो उस कोशिश में उसकी जान चली गयी।

less than 1 minute read
Google source verification
russian_fat_man.jpg

आज कल लोग खान-पान पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते। जिस वजह से उन्हें कई तरह की गंभीर बिमारियों से जूझना पड़ता है। जब तक वो इसे लेकर सजग होते है देर हो चुकी होती है। कुछ इसी का मामला रूस से सामने आया है जहां वजन कम करने की कोशिश में एक 60 साल के व्यक्ति की जान चली गई। यह व्यक्ति लगभग पांच सालों से बेड पर था। इस शख्स की मौत तब हुई जब वह वजन कम करने की कोशिश कर रहे थे। 3 हाथियों के बच्चों के वजन से भी ज्यादा वजन वाले इस व्यक्ति का नाम लियोनिद एंड्रीव है और वे रूस के आर्मिजोनस्कॉय के रहने वाले थे।


इस वजह से गई जान

लियोनिद का वजन जब हद से ज्यादा बढ़ गया तो उसने इसे कम करने को लेकर डॉक्टर्स की सलाह ली। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि पहले की तरह सामान जीवन जीने के लिए उन्हें कम से कम 44 किलो वजन घटाना पड़ेगा। वजन कम करने के लिए उन्होंने अपनी खुराक सीमित कर दी और आटे से बने उत्पादों से परहेज करने लगे थे। खाना कम कर दिया और शारीरिक रूप से मेहनत करने की वजह से उनका शरीर काफी कमजोर हो गया था और उन्हें हार्ट अटैक आ गया जो उनकी मौत कारण बना।

सेना में दे चुके से सेवा

जब उनसे पूछा गया कि आपका वजन इतना कैसे बढ़ा तो इसका दोष वह सेना छोड़ने के फैसले को देते हैं। लियोनिद का कहना है कि सेना छोड़ने के तीन महीने के बाद ही उनका वजन एकाएक 31 किलो बढ़ गया। लियोनिद की दिली तमन्ना थी कि वह अपने घर को छोड़कर शहर में शिफ्ट हो जाएं लेकिन यह नहीं हो सका।