21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस ने यूक्रेन के चेर्निहीव पर दागी मिसाइल, 7 लोगों की मौत और 117 घायल

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को 18 महीने पूरे होने वाले हैं। इस दौरान रूस ने यूक्रेन पर कई हमले किए हैं और अभी भी रूस रुका नहीं है। आज एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल दागी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 19, 2023

russia_missile_strike_on_chernihiv.jpg

Russian missile strike on Chernihiv

24 फरवरी, 2022 को रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जो युद्ध शुरू हुआ था, वो अभी भी जारी है। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर रुसी आर्मी ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की शुरुआत की थी और इसे 18 महीने पूरे होने वाले हैं। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में जान-माल का भारी नुकसान तो हुआ है ही, साथ ही कई शहरों में भी भीषण तबाही मच चुकी है। हालांकि युद्ध में लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेनी आर्मी अभी भी डटी हुई है और इस वजह से रूस की आर्मी को भी अब तक इस युद्ध में काफी नुकसान हुआ है। इस युद्ध में रूस की तरफ से शुरू से ही न सिर्फ यूक्रेन की आर्मी पर, बल्कि यूक्रेन के शहरों पर भी हमले किए जा रहे हैं। इसके लिए मिसाइलों और ड्रोन्स तक का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल दागी और निशाना बना चेर्निहीव (Chernihiv) शहर।


साधारण शनिवार को रूस ने बदला दर्द और क्षति के दिन में

रूस ने आज यूक्रेन के चेर्निहीव शहर पर मिसाइल दागी। यह मिसाइल शहर के सेंटर में गिरी और एक स्क्वायर, पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी और एक थिएटर इसकी चपेट में आ गए। इस बात की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने टेलीग्राम पर दी। ज़ेलेन्स्की ने यह भी कहा कि रूस ने एक साधारण शनिवार को दर्द और क्षति के दिन में बदल दिया।

मिसाइल अटैक में 7 की मौत, 117 घायल

रूस के मिसाइल अटैक में 7 लोगों की मौत हो गई और 117 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।


यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान की आज़ादी के लिए 1,000 साल भी जेल में रहने के लिए तैयार' - इमरान खान