
Sukhoi-30MKI
भारत (India) के इतिहास में सबसे बड़े डिफेंस प्रोजेक्ट्स में से एक को आज मंजूरी मिल गई है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath SIngh) के नेतृत्व में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने आज भारत में डिफेंस के मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस मेगा डिफेंस प्रोजेक्ट में 11,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत रुस के 12 Sukhoi-30MKI फाइटर जेट्स को भारत में ही बनाया जाएगा। सुखोई सीरीज़ के इन लड़ाकू विमानों का भारत में निर्माण हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) करेगा।
मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट
भारत का यह डिफेंस प्रोजेक्ट पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मेक इन इंडिया (Make In India) प्रोजेक्ट पर आधारित होगा। इन फाइटर जेट्स में MKI का मतलब ही MultiRole-K India है। इसमें फाइटर जेट्स बनाने के साथ ही ग्राउंड सिस्टम्स भी बनाए जाएंगे।
अत्याधुनिक फाइटर जेट्स
भारत के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया गया कि देश में बनने वाले Sukhoi-30MKI फाइटर जेट्स अत्याधुनिक होंगे और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस भी।
भारतीय एयर फोर्स को मिलेगी और मज़बूती
भारत में बनने वाले Sukhoi-30MKI में रुसी फाइटर जेट्स की खूबियाँ तो होंगी ही, साथ ही भारतीय हथियारों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें पायलट के साथ ही को-पायलट वैपन सिस्टम्स ऑफिसर (WSO) भी होगा जिससे वर्कलोड में कमी आएगी। इन फाइटर जेट्स में कमाल की स्पीड होने के साथ ही बेहतरीन मारक क्षमता भी होगी। इससे देश की एयर फोर्स को और भी मज़बूती मिलेगी और साथ ही देश के दुश्मनों के भी पसीने छूटेंगे।
यह भी पढ़ें- यूएई ने नए नक्शे के ज़रिए PoK को बताया भारत का अभिन्न हिस्सा, पाकिस्तान को दिया झटका
Updated on:
15 Sept 2023 06:41 pm
Published on:
15 Sept 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
