
Indian PM Narendra Modi with Russian President Vladimir Putin
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों (Lok Sabha Election Results) ने बीजेपी (BJP) को सबसे बड़ी पार्टी तो एनडीए (NDA) को सबसे बड़ा गठबंधन बनाया है। बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं और एनडीए को 292 सीटें जिससे एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल गया है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में हैं जो ऐतिहासिक है। पीएम मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और वह 8 या 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। पीएम मोदी की जीत की इस हैट्रिक पर उन्हें देशभर से बधाई मिलने के साथ ही विदेशों से भी बधाई मिल रही हैं। कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पीएम मोदी को उनकी ऐतिहासिक जीत की बधाई दे चुके हैं और अब इन लीडर्स में रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का नाम भी जुड़ गया है।
पुतिन ने किया पीएम मोदी को बधाई देने के लिए कॉल
पुतिन ने कॉल करके पीएम मोदी को उनकी जीत के लिए बधाई दी। इसके साथ ही पुतिन ने पीएम मोदी की जीत पर उन्हें आधिकारिक मैसेज भी दिया। पुतिन ने लिखा, "प्रिय प्रधानमंत्री जी,
कृपया भारत के संसदीय चुनावों में देश की जनता की पार्टी की जीत पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें। मतदान के परिणामों ने एक बार फिर आपके व्यक्तिगत उच्च राजनीतिक अधिकार, भारत के त्वरित सामाजिक-आर्थिक विकास और विश्व मंच पर इसके हितों की सुरक्षा की दिशा में आपके मार्ग के प्रति समर्थन की पुष्टि की है। हम भारत के साथ विशेष रूप से रणनीतिक साझेदारी के संबंध को बहुत महत्व देते हैं। मुझे विश्वास है कि रूस और भारत के मैत्रीपूर्ण लोगों के हित पारंपरिक पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को आगे बढ़ाने और इसमें नई शक्ति भरने के हित में हैं। और निश्चित रूप से मुझे उम्मीद है कि आप और मैं द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे पर मौजूदा मुद्दों पर एक स्पष्ट संवाद और रचनात्मक संयुक्त कार्य जारी रखेंगे। मैं ईमानदारी से आपकी सरकारी गतिविधियों में नई सफलताओं के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।
सादर, व्लादिमीर पुतिन।"
पीएम मोदी ने दिया पुतिन को धन्यवाद
पीएम मोदी ने कॉल पर पुतिन को धन्यवाद देने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने लिखा, "चुनावों में रिकॉर्ड भागीदारी और एनडीए की सफलता के लिए भारत के लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देने के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद। हमने भारत-रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए अपनी संयुक्त प्रतिबद्धता पर चर्चा की और इस पर जोर देने पर कार्य करने पर भी बात की।"
संबंधित विषय:
Updated on:
06 Jun 2024 06:08 pm
Published on:
06 Jun 2024 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
