7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पूर्व FBI एजेंट का चौंकाने वाला खुलासा, रूस खुफिया एजेंसी ने एलन मस्क को सेक्स और ड्रग्स के ज़रिए किया ब्लैकमेल

पूर्व एफ़बीआई काउंटरइंटेलिजेंस एजेंट जोनाथन ब्यूमा ने सनसनीखेज दावा किया है कि रूस एलन मस्क को ब्लैकमेल करने की साजिश रच रहा था। मस्क को सेक्स और ड्रग्स के शौक का फायदा उठाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 18, 2025

Donald Trump and Elon Musk

अरबपति एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप। (फोटो- ANI)

Russian spies blackmail Elon Musk: अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के पूर्व एजेंट जोनाथन ब्यूमा ने दावा किया है कि रूसी खुफिया एजेंसियां अरबपति और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क को ब्लैकमेल करने की साजिश रच रही थीं। यह खुलासा जर्मन ब्रॉडकास्टर ZDF की एक डॉक्यूमेंट्री में हुआ है। ब्यूमा के अनुसार, रूस मस्क की सेक्स और ड्रग्स से जुड़ी आदतों का फायदा उठाकर उन्हें मानसिक दबाव में लाने की कोशिश कर रहा था।

मस्क की "कमजोरियां" बनीं ब्लैकमेलिंग का हथियार

ब्यूमा ने दावा किया कि मस्क की महिलाओं, ड्रग्स (खासकर केटामाइन) और बर्निंग मैन जैसे आयोजनों में भागीदारी को रूस निशाना बना रहा था। इन आदतों को रूस मस्क के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहता था।

यूक्रेन युद्ध के बाद बढ़ी नजरदारी

ब्यूमा के मुताबिक, जब यूक्रेन युद्ध 2022 में शुरू हुआ, तब से ही मस्क और PayPal के सह-संस्थापक पीटर थिएल पर रूसी एजेंसियों की नजर रही। उन पर गुप्त निगरानी की गई और व्यक्तिगत जानकारियां जुटाई गईं जिन्हें भविष्य में दबाव बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता था।

क्या पुतिन थे इस ऑपरेशन में शामिल?

ब्यूमा ने सीधे तौर पर कहा, "रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी थी और उनकी अनुमति के बिना यह मुमकिन नहीं था।" हालांकि उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया।

खुद ब्यूमा पर भी लगे गंभीर आरोप

16 वर्षों तक FBI में सेवा देने वाले जोनाथन ब्यूमा को मार्च 2025 में गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर “गोपनीय सूचनाओं के अवैध प्रकटीकरण” का मुकदमा दर्ज है। फिलहाल वह $100,000 की ज़मानत पर रिहा हैं।

एलन मस्क, पुतिन और यूक्रेन: पहले भी उठ चुके हैं सवाल

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क और पुतिन के बीच 2022 से संपर्क में रहने की खबरें हैं। इसने इस आशंका को जन्म दिया कि क्या रूस अमेरिकी टेक अरबपतियों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। युद्ध के शुरुआती समय में मस्क ने स्टारलिंक इंटरनेट सेवा यूक्रेनी सेना को मुफ्त में उपलब्ध कराई थी, लेकिन बाद में इसे बंद करने की धमकी दी। 2024 में, मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने यूक्रेनी नेतृत्व की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी।