
Saudia Arabia warn Pakistan not to send Beggars in Country over Hajj Yatra
Pakistan Saudi Arabia: सऊदी अरब को अपना दोस्त बताने वाला पाकिस्तान अपने दोस्त को खोने की कगार पर आ गया है। सऊदी अरब पाकिस्तान की एक हरकत पर इतना नाराज हो गया है कि अब इनकी दोस्ती कभी भी टूट सकती है और इन सबका कारण बनेंगे भिखारी..। जी हां ये भिखारी सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच की दरार बन गए हैं। इन भिखारियों को लेकर सऊदी अरब ने पाकिस्तान को एक गंभीर चेतावनी तक दे दी है।
दरअसल पाकिस्तान से हर साल सऊदी अरब की हज यात्रा (Hajj) में सैकड़ों लोग आते हैं। लेकिन सऊदी अरब की सरकार ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान इन हज यात्रिय़ों की आड़ में आधे से ज्यादा चोर-लुटेरे और भिखारी भेज रहा है। जिसकी वजह से सऊदी अरब में भिखारियों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि ये मुल्क परेशान हो उठा है। क्य़ोंकि इन भिखारियों की वजह से सऊदी में अपराध मामलों की भी बढ़ोतरी हुई है।
पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के अधिकारियों ने पाकिस्तान को साफ-साफ लहजे में ये चेतावनी दे दी है कि अगर पाकिस्तान ने सऊदी में भिखारियों को भेजना बंद नहीं किय़ा तो वो पाकिस्तानी उमराह और हज यात्रियों की संख्या और ज्य़ादा कटौती करेगा, या फिर एक भी हज यात्री को आने की परमिशन देगा ही नहीं।
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी हज मंत्रालय ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय को चेतावनी दी है, जिसमें पाकिस्तानी भिखारियों को उमराह वीजा के तहत सऊदी अरब में आने से रोकने के लिए कार्रवाई करने को कहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी की चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने आनन-फानन इसकी सुध ली और मुल्क के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने ‘उमरा अधिनियम’ लागू करने का फैसला लिया है। इस नए अधिनियम से पाकिस्तान के उमरा यात्राओं की सुविधाएं देने वाली ट्रैवल एजेंसियों को विनियमित करना और उन्हें कानूनी निगरानी के अधीन लाना है।
वहीं मंत्रालय ने पाकिस्तानी सरकार से उमराह और हज यात्रा की आड़ में भिखारियों को सऊदी अरब जाने से रोकने के तरीके बताने को भी कहा है।
बता दें कि बीते महीने ही सऊदी अरब ने पाकिस्तान से के हज यात्रियों की परमिट की संख्या में भारी कटौती की है। सऊदी अरब ने कहा कि इस बार हज यात्रा के दौरान जिन जेबकतरों, डकैतों भिखारियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से 90% लोग पाक नागरिक हैं। सिर्फ यही नहीं सऊदी अरब ने ये भी इस वजह से उनकी जेलें भी खत्म हो गई हैं। ऐसे में पाकिस्तान ने 2025 के हज के लिए जिन 905 हज यात्रियों को परमिशन देने के लिए मांग की थी उसे घटाकर सिर्फ 46 कर दी है।
Published on:
25 Sept 2024 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
