24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ocean on Planet: आखिर मिल ही गया पानी से भरा ये ग्रह, धरती से भी विशाल महासागर है मौजूद

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के जरिए वैज्ञानिकों ने इस ग्रह को 70 प्रकाश वर्ष दूर पाया है। यहां पर जलवाष्प, मीथेन और कार्बन डाईऑक्साइड की खोज भी हुई है।

2 min read
Google source verification
Ocean on Planet

Ocean on Planet

पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ धरती (Earth) ही एक ऐसा ग्रह है जहां पर जीवन मौजूद है और इस जीवन का सबसे मुख्य कारक पानी है। पानी के बगैर जीवन संभव नहीं है। लेकिन शायद अब ये तथ्य गलत होने वाला है कि पानी की मौजूदगी वाला धरती ही एक ऐसा ग्रह है। दरअसल वैज्ञानिकों ने अब एक नया दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसे ग्रह की खोज कर ली है जहां पर पानी की संभावना नहीं बल्कि विशाल महासागर मौजूद है (Ocean on Planet) यानी पानी का भंडार। जी हां जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप के जरिए वैज्ञानिकों ने इस ग्रह को खोज निकाला है। इनका कहना है कि ये ग्रह 70 प्रकाश वर्ष दूर है।

एकमत नहीं है वैज्ञानिक

वैज्ञानिकों का कहना है कि 70 प्रकाश वर्ष दूर ये ग्रह धरती से लगभग दुगुने आकार का है। यहां विशाल समंदर मौजूद (Ocean on Planet) होने के संकेत मिले हैं। इस ग्रह का नाम TOI-270D नाम दिया गया है। इस ग्रह पर जलवाष्प, मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड का पता चला है जो यहां पानी की मौजूदगी के संकेत देता है। हालांकि इसको लेकर वैज्ञानिक एकमत नहीं हैं। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का मानना है कि ग्रह की पूरी सतह पर एक विशाल महासागर हो सकता है।

जलवाष्प, मीथेन और सीओटू के संकेत

वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां पर समंदर की मौजूदगी इसलिए हो सकती है क्योंकि इसका आधार वायुमंडल में अमोनिया की कमी होग जिसे महासागर ने ही अवशोषित कर लिया होगा। इस रिसर्च का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर निक्कू मधुसूदन ने कहा है कि TIO-270D के हाइड्रोजन समृद्ध वातावरण में महासागर की उम्मीद है। इसके विपरीत कनाडाई टीम का तर्क है कि ग्रह का तापमान 4 हजार डिग्री सेल्सियस तक संभव है, जिससे यहां पानी का टिकना संभव नहीं है। इस बाह्य ग्रह के तारे की रोशनी का अध्ययन कर रहे खगोलविद इसके वायुमंडल की रासायनिक संरचना का अध्ययन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- धरती पर गिरने वाली हैं 3 साल पहले अंतरिक्ष स्टेशन से फेंकी बैट्रीज़, क्या है खतरा ?