22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Set-top box की जल्द विदाई के आसार, TV पर मुफ्त देखे जा सकेंगे 200 चैनल

तैयारी : टीवी में होगा इन बिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर, लगाना होगा छोटा एंटीना

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Feb 15, 2023

Set-top box की जल्द विदाई के आसार, TV पर मुफ्त देखे जा सकेंगे 200 चैनल

Set-top box की जल्द विदाई के आसार, TV पर मुफ्त देखे जा सकेंगे 200 चैनल

नई दिल्ली. टीवी के सेट-टॉप बॉक्स की जल्द विदाई के आसार हैं। केंद्र सरकार ऐसी व्यवस्था पर काम कर रही है, जिसमें टीवी में इन बिल्ट ट्यूनर (Built-in satellite tuner) लगा रहेगा। इसके जरिए करीब 200 चैनल मुफ्त देखे जा सकेंगे। इसके लिए छोटा एंटीना लगाना होगा, जो सैटेलाइट से लिंक होगा। सरकार इस बारे में जल्द नियम जारी कर सकती है।
सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक, 200 से अधिक चैनल के लिए टेलीविजन सेट में निर्माण के समय ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाने की कवायद की जा रही है। इससे दर्शकों को दूरदर्शन की डिश के बिना कार्यक्रम देखने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि फ्री डिश पर सामान्य मनोरंजन चैनल का काफी विस्तार हुआ है। टेलीविजन में बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर होगा तो अलग सेट-टॉप बॉक्स रखने की जरूरत नहीं होगी। इस मामले में फिलहाल फैसला बाकी है।

यह होगी सुविधा
नई सुविधा में किसी भवन की छत या दीवार पर छोटा एंटीना लगाकर फ्री-टू-एयर टेलीविजन और रेडियो चैनल का प्रसारण देखा-सुना जा सकेगा। अभी दर्शकों को या तो पेमेंट आधारित या फ्री चैनल देखने के लिए सेट-टॉप बॉक्स खरीदना होता है।

मानक का सुझाव
इस सुविधा के लिए दिसंबर में सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने आइटी मंत्रालय को पत्र लिखा था। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो को नए मानक और दिशा-निर्देश जारी करने के लिए सुझाव दिया गया था।