
Shahbaz showed his true colors before becoming PM, raises kashmir issue
शहबाज शरीफ पाकिस्तान ने नए प्रधानमंत्री होंगे और आज उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। सोमवार को उनके नाम पर आधिकारिक मुहर भी लग जाएगी। कल दोपहर 2 बजे नेशनल असेंबली शुरू होगी जिसमें पीएम चेहरे पर आखिरी मुहर लगेगी। इस बीच शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पद संभालने से पहले ही अपना असली रंग दिखा दिया है। शाहबाज ने कहा है कि वो भारत के साथ शांति स्थापित करना चाहते हैं पर कश्मीर हल के बिना शांति मुमकिन नहीं है।
क्यों उठाया कश्मीर का मुद्दा?
शहबाज शरीफ का ये बयान दर्शाता है कि एक बार फिर से पाकिस्तान के हुक्मरान ने गरीबी, महंगाई और न ही जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर बात करने की बजाय कश्मीर का राग अलापा है। वास्तव में पाकिस्तान के हुक्मरान कश्मीर का राग आलाप कर अपने जमात को संदेश देने की कोशिश करते हैं कि वो कश्मीर के मुद्दे पर अडिग हैं। पाकिस्तान के हुक्मरान कश्मीर का राग आलाप कर आम जनता से जुड़े अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने की फिर से कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इमरान खान ने भी जब पाकिस्तानी PM का पदभार सांभाला था तब कश्मीर का राग अलापा था। उनके नेतृत्व में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और ज्यादा कड़वाहट देखने को मिली थी।
भारत का रुख स्पष्ट है
हालांकि, भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वो कश्मीर पर किसी भी तरह का बाहरी हस्तक्षेप या कोई चर्चा नहीं चाहता है। हालांकि, Pok को लेकर भारत ने अपने मंसूबे जरूर है। कई अवसरों पर भारत ने Pok को लेकर अपनी मंशा भी जाहिर की है।
आतंकवाद के मुद्दे पर शाहबाज ने साधी चुप्पी
बता दें कि शहबाज ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी अब तक कुछ नहीं कहा है जो पाकिस्तान को खोखला कर रहा है। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि बातचीत और आतंकवाद एकसाथ नहीं हो सकते हैं। ऐसे में शाहबाज आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेते हैं इसपर भी सभी की नजर होगी।
यह भी पढ़े - पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे शाहबाज शरीफ, जानें कौन हैं ये
Updated on:
10 Apr 2022 06:12 pm
Published on:
10 Apr 2022 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
