चीन में एक गेमिंग कंपनी वर्कर्स पर बढ़े काम के दबाव को कम करने के लिए अनोखा गिफ्ट दी रही है। कंपनी ने अपने वर्कर्स के आराम का ख्याल रखते ऐसी गर्ल्स हायर की है जो उनकी मसाज करेंगी। ताकि वो ऑफिस में ज्यादा समय तक रहकर काम कर सकें और हाई क्वालिटी वर्क दे सकें।
शंघाई की गेम डेवलपमेंट कंपनी ने अपने ऑफिस में पिछले हफ्ते दो लड़कियों को हायर किया। ये एकस्ट्रा वर्क के बोझ से दबे कंपनी के प्रोग्रामर्स को मसाज के जरिए आराम दे रही हैं।