27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंपनी ने वर्कर्स पर बढ़े काम के बोझ को कम करने के लिए हायर कीं मसाज गर्ल्स

चीन में एक गेमिंग कंपनी वर्कर्स पर बढ़े काम के दबाव को कम करने के लिए अनोखा गिफ्ट दी रही है।  कंपनी ने अपने वर्कर्स के आराम का ख्याल रखते ऐसी गर्ल्स हायर की है जो उनकी मसाज करेंगी।

2 min read
Google source verification

image

Jyoti Yadav

Nov 22, 2015

चीन में एक गेमिंग कंपनी वर्कर्स पर बढ़े काम के दबाव को कम करने के लिए अनोखा गिफ्ट दी रही है। कंपनी ने अपने वर्कर्स के आराम का ख्याल रखते ऐसी गर्ल्स हायर की है जो उनकी मसाज करेंगी। ताकि वो ऑफिस में ज्यादा समय तक रहकर काम कर सकें और हाई क्वालिटी वर्क दे सकें।

शंघाई की गेम डेवलपमेंट कंपनी ने अपने ऑफिस में पिछले हफ्ते दो लड़कियों को हायर किया। ये एकस्ट्रा वर्क के बोझ से दबे कंपनी के प्रोग्रामर्स को मसाज के जरिए आराम दे रही हैं।

स्थानीय मीडिया के खबर अनुसार, कंपनी के रिसर्च और डेवलपमेंट विभाग में काम करने वाले प्रोग्रामर्स को ऑफिस में काफी समय बिताना पड़ता है। ऐसे में उन्हें मानसिक थकान के साथ ही शारीरिक थकान का भी सामना करना पड़ता है।

china Hires Women

इसका हल निकालने के लिए सेक्शन के मैनेजर ने इन लड़कियों को हायर किया है। मैनेजर के मुताबिक, उन्हें वर्कर्स का उत्साह बढ़ाने और उन्हें आराम देने के लिए रखा गया है। कुछ वर्कर्स ने कंपनी के इस नए कदम का अनुभव लिया। वहीं, कुछ वर्कर्स को ये फैसला ठीक नही लग रहा है।

china Hires Women

चीन के लोकल मीडिया के मुताबिक, चीन में मेल प्रोग्रामर्स के लिए चीयरलीर्डस की तरह लड़कियों और महिलाओं को हायर करने का ट्रेंड इस साल में काफी बढ़ गया है। चीनी कंपनियों को वर्कर्स को हाई क्वालिटी वर्क के लिए मॉटिवेट करने का ये सबसे आसान रास्ता दिखाई दे रहा है।