12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Israel Missile Attack : ईरान में हुए हमले से हिल गए गौतम अडानी, समझिए कहानी

Gautam Adani : Iran-Israel War ले डूबी Adani Group की कंपनियों के शेयर, गहरा है कनेक्शन

भारत

Ashish Deep

Jun 13, 2025

GIS 2025 Live
गौतम अडानी ने इजरायल में मोटा पैसा निवेश किया है। ANI

Gautam Adani Stocks : इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इसे दोनों देशों के बीच लंबे संघर्ष की शुरुआत माना जा रहा है। इससे मध्य पूर्व में अडानी के अरबों डॉलर के निवेश को खतरा पैदा हो गया है। भारत और एशिया के दूसरे बड़े रईसों ने गौतम अडानी की अगुवाई वाले ग्रुप के जरिए इजरायल में 1 अरब डॉलर से भी ज्यादा का निवेश किया है।

निवेशकों में डर का माहौल

अडानी ग्रुप ने इजरायल में हाइफा पोर्ट जैसे महत्वपूर्ण बंदरगाह और रक्षा क्षेत्र में भी निवेश किया है। लड़ाई से निवेशकों में डर का माहौल है। इसका असर गुरुवार और शुक्रवार को अडानी ग्रुप के शेयरों पर भी देखने को मिला। दोनों दिन गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर 3 प्रतिशत तक नीचे आ गए।

इजरायल में कहां-कहां लगा अडानी का पैसा

Gautam Adani इजरायल के टॉवर सेमिकंडक्टर कारोबार में भी 10 अरब डॉलर का निवेश करना चाहते थे। Haifa बंदरगाह में अडानी पोर्ट्स का 70 फीसद स्टेक है। 2023 में कंपनी ने इजरायल के गडोट ग्रुप के साथ साझेदारी में 1.2 अरब डॉलर में पोर्ट का अधिग्रहण किया था। इजरायल के आयात और निर्यात की दृष्टि से पोर्ट काफी महत्वपूर्ण है। यह उत्तरी इजरायल में पड़ता है, जो लड़ाई वाली जगह से दूर पड़ता है। अडानी पोर्ट के सालाना कारगो वाल्यूम में हायफा पोर्ट का योगदान 3 फीसद है। यह कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एसेट है।

रक्षा और हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग

2018 में अडानी एंटरप्राइजेज ने इजरायल के एल्बिट सिस्टमस के साथ संयुक्त उद्यम में प्रवेश किया था और अडानी एल्बिट एडवांस सिस्टम्स इंडिया बनाई थी। यह उद्यम सेना के लिए ड्रोन बनाता है, जिनमें Hermes 900 यूएवी का इस्तेमाल इजरायल डिफेंस सिस्टम में किया जा रहा है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत में है और यह इकलौती यूनिट है जो इजरायल से बाहर है। एल्बिट ही इजरायल डिफेंस फोर्सेज के लिए 85 फीसदी ड्रोन बनाती है।

कई और कारोबार में शामिल

अडानी ग्रुप इजरायल में कुछ और धंधों में पैसा लगाए हुए है। इनमें कमर्शियल सेमीकंडक्टर और दूसरे डिफेंस आधारित गठजोड़ शामिल हैं। हालांकि समूह ने 10 अरब डॉलर को निवेश के समझौते को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है।