23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे शाहबाज शरीफ, दाखिल किया नामांकन

इमरान खान की विदाई के बाद पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ होंगे। उन्होंने इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। पूरे विपक्ष ने एक सुर में उनके नाम पर हामी भरी थी और कल सोमवार को उनके नाम पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी। वहीं, बिलावल भुट्टों पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Apr 10, 2022

Shehbaz Sharif chosen as Pak PM candidate after Imran Khan's ouster

Shehbaz Sharif chosen as Pak PM candidate after Imran Khan's ouster

पाकिस्तान में जारी सियासी संकट पर इमरान खान के पीएम पद से हटते ही विराम लगा। इसके बाद विपक्ष ने रविवार को शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर नामित किया है जो आज शाम उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। पीएम पद की रेस में शाह महमूद कुरैशी भी थे जिन्हें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने नामित किया था। इस रेस में शाहबाज शरीफ आगे निकल गए हैं। फिर भी PTI उम्मीदवार शाह महमूद कुरेशी नामांकन दाखिल करेंगे क्योंकि इमरान खान हार मारने को तैयार नहीं हैं। शाहबाज शरीफ तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं और कहा जा रहा है कि भी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वो पाकिस्तान वापस लौट सकते हैं।

इमरान खान आउट, शाहबाज इन
पीएमएल-एन नेता का नामांकन 342 सदस्यीय पाकिस्तान विधानसभा में अविश्वास मत हारने वाले इमरान खान को प्रधान मंत्री पद से हटाए जाने के एक दिन बाद आया है। दरअसल, कल पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। वोटिंग से पहले खूब सियासी घमासान देखने को मिला। रात एक बजे के बाद पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग खत्म हुई और इमरान के खिलाफ 174 वोट डाले गए। इसके बाद इमरान खान की सरकार गिर गई।

कौन हैं शाहबाज शरीफ
इमरान खान की विदाई के बाद नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ के नाम पर संयुक्त विपक्ष ने एक सुर में हामी भरी थी। फिलहाल शाहबाज शरीफ नैशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं और वो तीन बार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं। शाहबाज सबसे ज्यादा लंबे समय तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं। वो PML-N ने अध्यक्ष भी हैं। वर्ष 2017 में उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखा था जब पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ को दोषी करार दिया गया था तब उन्हें PML-N की कमान सौंपी गई थी। हालांकि, दोनों भाइयों पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं परंतु शाहबाज अभी तक किसी मामले में दोषी नहीं पाए गए हैं।

यह भी पढ़े - अचानक रूसी हमले के बीच यूक्रेन पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, सड़कों पर घुमते आए नजर