5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इक्वाडोर में नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी, 8 लोगों की मौत और 3 घायल

Shootout In Eucador: इक्वाडोर में एक नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी में 8 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Aug 11, 2025

Crime scene

Crime (Image: Patrika)

इक्वाडोर (Ecuador) में अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अक्सर ही देश में कहीं न कहीं आपराधिक गतिविधियाँ देखने को मिलती हैं। इसी तरह का एक और मामला अब सामने आया है। इक्वाडोर के गुआयास (Guayas) प्रांत के सांता लूसिया (Santa Lucia) शहर में रविवार को तड़के एक नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी होने से हड़कंप मच गया। अचानक हुई गोलीबारी से लोगों में चीखपुकार मच गई और अपनी जान बचाने के लिए वो इधर-उधर भागने लगे।

अज्ञात हमलावरों ने दिया हमले को अंजाम

लोकल पुलिस के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया। हमलावर दो गाड़ियों और मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और नाइट क्लब के बाहर मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।

8 लोगों की मौत

इक्वाडोर के गुआयास प्रांत के सांता लूसिया शहर में नाइट क्लब के बाहर हुई इस गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 1 अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में आखिरी सांस ली।

3 लोग घायल

इस गोलीबारी में 3 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने की मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से 800 कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं। इस हमले के पीछे किसी गैंग का हाथ बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इक्वाडोर में पिछले कुछ साल में गैंग वॉयलेंस में काफी इजाफा हुआ है।