7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात, PM शहबाज़ शरीफ और पूर्व PM इमरान खान में अब आर या पार   

Pakistan: भारत के पड़ोस पाकिस्तान में गृहयुद्ध की के हालात बन रहे हैं। जेल में बंद इमरान खान की पार्टी के नेता अब हथियार लेकर सड़कों पर उतरने की धमकी दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Situation of civil war in Pakistan between PM Shehbaz Sharif and Imran Khan

Situation of civil war in Pakistan between PM Shehbaz Sharif and Imran Khan

Pakistan: पाकिस्तान पर एक बार फिर गृहयुद्ध के बादल मंडराने लगे हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने शनिवार को कहा कि अगर उनके नेता और पूर्व पीएम इमरान (Imran Khan) खान को रिहा नहीं किया गया तो तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के कार्यकर्ता बंदूकें लेकर सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने इमरान खान से शांति की वकालत बंद करने का भी आग्रह किया। इमरान खान लंबे समय से जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ जल्द ही सैन्य मुकदमे शुरू होने का अंदेशा है।

इमरान बंद करो शांति की वकालत

एबटाबाद में एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गंडापुर ने कहा, इमरान खान! अल्लाह के लिए, शांति की वकालत बंद करो। जब हम हथियारों के साथ बाहर आएंगे, तो हम दिखा देंगे कि कौन भागता है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब जेल में बंद पीटीआइ संस्थापक ने चेतावनी दी है कि अगर नवंबर में विरोध प्रदर्शनों की न्यायिक जांच सहित उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आज से सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करेंगे।

बुशरा बीबी और केपी के सीएम पर पहले ही दर्ज है मामला

बता दें कि पहले ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। शहबाज शरीफ की सरकार ने PTI को “अराजकतावादियों और तोड़फोड़ करने वालों” की पार्टी करार दिया है। बुशरा बीबी और गंदापुर के खिलाफ ये मामले सुरक्षाकर्मियों की हत्या और PTI के मार्च के दौरान संघीय राजधानी पर हमले से संबंधित हैं। वहीं अगर अब ये हिंसक प्रदर्शन फिर होता है तब शहबाज शरीफ की सरकार क्या कदम उठाती है ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें- यूरोप में अवैध तरीके से घुस रहे थे पाकिस्तानी, नाव पलटने से हो गई 5 की मौत