6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Snoop Dogg ने पूछा – क्या मुझे Twitter रन करना चाहिए? यूज़र्स की रही यह प्रतिक्रिया..

ट्विटर को नए मालिक एलन मस्क के पोल, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के हेड के पद से हट जाना चाहिए, ने एक बड़ी चर्चा छेड़ दी। इस चर्चा के अलग-अलग लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया रही। इनमें अमरीकी रैपर स्नूप डॉग भी शमिल रहे और उन्होंने यूज़र्स से एक सवाल पूछा। क्या है वो सवाल और उस सवाल पर यूज़र्स की क्या रही प्रतिक्रिया? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
snoop_dogg_twitter.jpg

Snoop Dogg

दुनिया के पूर्व सबसे अमीर व्यक्ति और वर्तमान में दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का टेकओवर 27 अक्टूबर को पूरा कर लिया था। एलन ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा। इसके बाद से ही एलन की ट्विटर पर एक्टिविटी बढ़ गई। साथ ही उनके ट्विटर को चलाने के ढंग और इसके बारे में लिए गए फैसलों पर चर्चा भी शुरू हो गई। इस बारे में जमकर लोगों की तरफ से पॉज़िटिव और नैगेटिव दोनों ही तरह की प्रतिक्रिया सामने आती हैं। एलन ने अब तक ट्विटर के बारे में कई ऐसे फैसले लिए हैं जिनसे कई लोग नाखुश भी हैं और चाहते हैं कि एलन ट्विटर के हेड के पद से हट जाए। इसी बीच स्नूप डॉग (Snoop Dogg) ने ट्विटर यूज़र्स से एक दिलचस्प सवाल पूछा है।


क्या है स्नूप का सवाल?

स्नूप डॉग अमरीका के एक मशहूर रैपर है। वह ग्लोबली पॉपुलर है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर यूज़र्स से एक दिलचस्प सवाल पूछा। स्नूप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोल करते हुए यूज़र्स से पूछा, "क्या मुझे ट्विटर रन करना चाहिए?" इस पोल पर उन्हें 33,98,119 वोट्स मिले। इन वोट्स में से 81% लोगों ने स्नूप के सुझाव के समर्थन में Yes वोट किया है। दूसरी तरफ सिर्फ 19% यूज़र्स ने ही स्नूप के सुझाव के विरोध में No वोट किया।


यह भी पढ़ें- लॉटरी से चमकी इस आदमी की किस्मत, ज़िंदगीभर मिलेंगे हर साल 1.24 करोड़ रुपये

क्यों पूछा स्नूप ने यह सवाल?

स्नूप के ट्विटर के बारे में पोल के ज़रिए इस सवाल को पूछने की वजह इससे पहले एलन के पोल के ज़रिए पूछा गया एक सवाल है। एलन ने ट्विटर यूज़र्स से अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोल करते हुए पूछा कि क्या उन्हें ट्विटर के हेड के पद से हट जाना चाहिए? एलन ने यह भी कहा कि वह यूज़र्स के फैसले का पालन करेंगे। एलन के इस पोल 17,502,391 वोट्स मिले। इन वोट्स में से 57.5% लोगों ने एलन के ट्विटर हेड के पद से हटने के समर्थन में Yes वोट किया है। दूसरी तरफ 42.5% यूज़र्स ने एलन के ट्विटर हेड के पद से हटने के विरोध में No वोट किया।


यह भी पढ़ें- Canada Shooting: कनाडा में गोलीबारी, 5 लोगों की मौत