8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोहेल अफरीदी बने खैबर पख्तूनख्वा के नए सीएम, पूर्व पीएम इमरान खान की है पसंद

अमीन गंडापुर ने खैबर पख्तूनख्वा के सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। अब सोहेल अफरीदी को प्रांत का नया सीएम बनाया गया है, जो पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की पसंद है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Oct 09, 2025

Sohail Afridi

Sohail Afridi (File Photo)

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf - PTI) के नेता अमीन गंडापुर (Amin Gandapur) ने बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। गंडापुर ने पीटीआई चीफ और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के निर्देश पर इस्तीफा दिया है। गंडापुर के इस्तीफे के बाद अब पीटीआई के ही सोहेल अफरीदी (Sohail Afridi) को प्रांत का नया सीएम नियुक्त किया गया है।

इमरान की पसंद है सोहेल

अफरीदी, पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान की पसंद है। इमरान के निर्देश पर ही सोहेल को खैबर पख्तूनख्वा का सीएम बनाया गया है।

छात्र राजनीति से सीएम तक का सफर

अफरीदी लंबे समय से पीटीआई की छात्र शाखा इंसाफ स्टूडेंट्स फेडरेशन (आईएसएफ) से जुड़े रहे है। अफरीदी आईएसएफ खैबर पख्तूनख्वा के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके है। पाकिस्तान में 2024 में हुए चुनाव में पहली बार खैबर जिले से जीत हासिल करते हुए प्रांतीय असेंबली में अफरीदी ने अपनी जगह बनाई थी और अब सालभर में ही उन्हें प्रांत का सीएम नियुक्त कर दिया गया है।

प्रांतीय जनजाति से है कनेक्शन

खैबर पख्तूनख्वा में कई जनजातियाँ हैं। अफरीदी का खैबर ज़िले की शालोबार जनजाति से कनेक्शन है। इसका फायदा उन्हें अपने राजनीतिक सफर में मिलेगा।

आम जनता से जुड़ाव

अफरीदी को जमीनी स्तर का नेता माना जाता है। ऐसे में उनका जनता से जुड़ाव है। इससे प्रांत की समस्याओं को सुलझाने, अपराध को कम करने और प्रांत के विकास में मदद मिल सकती है।