Russia Ukraine War: यूक्रेन में होने वाला है कुछ बड़ा... भारत ने फिर जारी की एडवाइजरी, भारतीय तुरंत छोड़ दें यूक्रेन
नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 08:30:46 am
Russia Ukraine War: कीव स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार शाम एक एडवायज़री जारी करके सभी भारतीयों को तत्काल यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। एक सप्ताह के अंदर भारत ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए ये दूसरी एडवाइजरी जारी की है।
Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस में चल रहा युद्ध खत्म होने के बजाए भीषण होता जा रहा है। इसके चलते भारत ने एक बार यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से कहा है कि वे तुरंत यूक्रेन छोड़ दें। भारतीय दूतावास ने इस एडवायज़री में कहा है कि 'बीती 19 अगस्त को जारी की गयी एडवायज़री के बाद एक बार फिर भारतीय लोगों को तत्काल किसी भी तरह यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।' ये एडवायज़री यूक्रेन के बिगड़ते हालात को ध्यान में रखकर जारी की गई है। इस एडवाइजरी के काफी गंभीर अर्थ निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस युद्ध में कोई देश कहीं कोई भीषण कदम तो नहीं उठाने जा रहा है।