
Stampede at children carnival in Nigeria
नाइजीरिया (Nigeria) के ओयो (Oyo) राज्य की राजधानी इबादान (Ibadan) में बुधवार को बच्चों के लिए मेले (Children Carnival) का आयोजन किया गया। इस मेले में काफी भीड़ जमा हुई। हर तरह हंसी-खुशी का माहौल था, लेकिन कुछ देर बाद ही मेले में कुछ ऐसा हुआ जिससे मातम का माहौल छा गया। दरअसल मेले में अचानक से लोगों में भगदड़ (Stampede) मच गई। इस वजह से पूरे मेले में हड़कंप मच गया।
नाइजीरिया के ओयो राज्य की राजधानी इबादान में बुधवार को आयोजित बच्चों के मेले में भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे थे।
बच्चों के मेले में भगदड़ मचने से दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों में भी कई बच्चे थे, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
यह भी पढ़ें- प्लेन हुआ क्रैश और बना आग का गोला, 2 लोगों की मौत
मेले में आयोजकों ने बच्चों को 5,000 रुपये वितरित करने की योजना की, जिसके कारण अचानक से ही भीड़ बढ़ गई। आयोजकों की व्यवस्था भी अच्छी नहीं थी, जिस कारण भीड़ बढ़ने के कुछ देर में ही भगदड़ मच गई और यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें- इस देश ने दिया दुनिया को बड़ा तोहफा, कैंसर वैक्सीन बनाने का किया दावा
Updated on:
19 Dec 2024 12:37 pm
Published on:
19 Dec 2024 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
