8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunita Williams: अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स का स्टारलाइनर धरती पर लौटा, मंत्रमुग्ध कर देगा ये वीडियो  

Sunita Williams: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इसी स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में गए थे।

2 min read
Google source verification
Starliner returned to Earth without taking Sunita Williams Watch Video

Sunita Williams: 3 महीने से अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का बोइंग का स्टारलाइनर स्पेस क्राफ्ट धरती पर वापस आ गया है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने धरती पर इस स्पेस क्राफ्ट की लैंडिंग का एक बेहद शानदार वीडियो भी जारी किया है। जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। दोनों अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) ने आज उड़ान नियंत्रकों को फोन करके टीमों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इससे पहले कि बिना चालक वाले स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर वापस आ जाए। सबसे पहले आप भी ये वीडियो देखिए।

वापस नहीं लौटे सुनीता और विल्मोर

लेकिन आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर इस स्पेसक्राफ्ट से नहीं लौटे। स्टारलाइनर अंतरिक्ष से खाली ही धरती पर वापस आया है। बोइंग ने शनिवार की सुबह कहा कि खाली स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान का डीऑर्बिट पोल पूरा हो गया है। ये 12 बजे तक धरती पर पहुंच चुका है।

सुनीता विलियम्स ने रेडियो संदेश में अंतरिक्ष यान के उपनाम का जिक्र करते हुए कहा, "आप लोगों के लिए कैलिप्सो को घर वापस लाने का समय आ गया है। हम आपके साथ हैं और आप इसे संभाल सकते हैं। इसे वापस धरती पर ले आओ।"

बता दें कि बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग न्यू मैक्सिको में व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर पर हुई। यहां पर उतरने के लिए और अपने अवतरण को धीमा करने के लिए पैराशूट का उपयोग भी इस स्पेसक्राफ्ट ने किया।

गौरतलब है कि बैरी विल्मोर और सुनीता विलियम्स ने 5 जून को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से स्टारलाइनर पर सवार होकर अपनी पहली चालक दल वाली उड़ान भरी थी जो 6 जून को परिक्रमा कर रहे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि दोनों अंतरिक्ष यात्री उसी उड़ान से वापस लौटेंगे।

लेकिन जैसे ही स्टारलाइनर ISS के पास पहुंचा, NASA और बोइंग ने हीलियम लीक की पहचान की और अंतरिक्ष यान के प्रतिक्रिया नियंत्रण थ्रस्टरों के साथ समस्याएं देखी। 

ऐसे में अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा के लिए NASA ने 24 अगस्त को घोषणा की कि स्टारलाइनर बिना चालक दल के स्टेशन से पृथ्वी पर वापस आएगा।

नासा ने कहा कि जब स्टारलाइनर पृथ्वी पर वापस लौटेगा, तो बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सुरक्षित हैं, जहाँ आपातकालीन स्थिति में और बाद में क्रू9 मिशन के हिस्से के रूप में स्पेसएक्स ड्रैगन वाहन उपलब्ध है।