23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही दिन कपल की अलग – अलग फ्लाइट हुई क्रैश, दोनों ने मौत को दी मात, ऐसे बची जान

इटली से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां एक ही दिन दो अलग - अलग विमान दुर्घटना में एक शख्स और उसकी मंगेतर ने मौत को मात दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
asdjlkfjaddfd.jpg

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। एक बार फिर ये लाइन चरितार्थ हुई है। इटली से हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो अलग - अलग विमान दुर्घटना में एक शख्स और उसकी मंगेतर ने मौत को मात दी है। दरअसल, 30 वर्षीय स्टेफानो पिरिली और उनकी 22 वर्षीय मंगेतर एंटोनिएटा डेमासी अलग-अलग विमान से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान दोनों का प्लेन क्रैश हो गया। हैरान करने वाली बात ये है कि इस हादसे में दोनों की जान बच गई। बता दें कि एक पति स्टेफानो को खरोंच तक नहीं आई है, जबकि पत्नी एंटोनिएटा को मामूली रूप से घायल हुई हैं।

ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि दोनों दोस्तों के साथ पार्टी में अटेंड करने जा रहे थे। उनके विमान 2 सीटर वाले थे। ऐसे में छोटा प्लेन होने की वजह से दुर्घटना के बाद भी जान बच गई। स्टेफानो ने बताया कि उन्हें मौसम को देखकर चिंता हुई थी। जैसे-जैसे फोग बढ़ने लगा और टेंपरेचर कम होने लगा, उनकी चिंताएं और बढ़ गईं। उन्हें सामने दिखाई देने बंद हो गया, हवाई पट्टी से वो करीब 100 मीटर आगे निकल आए और फिर अचानक विमान क्रैश हो गया। इसके बाद किसी तरह स्टेफानो प्लेन से बाहर निकले और अपने पायलट को भी बाहर निकाले। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही आपातकाल सेवा को फोन किया और फिर मंगेतर को कॉल लगाया मगर उसने नहीं उठाया। बाद में पता चला कि उनका भी प्लेन क्रैश हो गया है।