28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunita Williams : मैं वापस आऊंगी…अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने मां को भेजा ये इमोशनल मैसेज

Sunita Williams : अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर अब एक नई खबर आई है। सुनीता विलियम्स ने अपनी मां के साथ बातचीत की। इसमें उन्होंने एक बार फिर सुरक्षित वापसी की बात कही है। विलियम्स की मां ने कहा कि उन्हें नासा पर भरोसा है।

2 min read
Google source verification
Sunita Williams message

वॉशिंगटन: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स स्पेस में फंसी हैं। बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में गई थीं। लेकिन स्पेसक्राफ्ट में खराबी के कारण उन्हें अंतरिक्ष में रहना पड़ा है। वापसी में लगातार देरी के बीच उन्होंने अपनी मां से बात की और एक बार फिर सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया है। विलियम्स ने अपनी मां बोनी पंड्या से चिंता न करने को कहा और अपनी सुरक्षित वापसी का भरोसा जताया। हाल ही में एक बातचीत में विलियम्स ने लंबे मिशन के बावजूद अपनी वापसी की आशा जताई।

सब कुछ ठीक होगा, मां

मीडिया से हुई बातचीत में बोनी (सुनीता विलियम्स की मां) ने साझा किया है कि सुनीता ने उनसे कहा कि वह चिंता न करें। सब कुछ ठीक हो जाएगा। जब बोनी से विलियम्स के स्पेस में रहने के बढ़ते समय को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब से वह अंतरिक्ष यात्री बनी हैं तब से यह उनकी तीसरी उड़ान है। भले ही कुछ समस्याएं हैं। लेकिन हमें नहीं लगता कि यह कोई बड़ी समस्या है। नासा बस यह सुनिश्चित करना चाहता है कि वे सुरक्षित वापस आ जाएं। इसलिए उन्होंने उन्हें कुछ और समय तक वहीं रखने का फैसला किया है।' नासा ने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 2025 तक स्पेस में रहना पड़ेगा। इसके अलावा वह स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन के जरिए वापसी करेंगी।

2025 में होगी वापसी

सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ इस साल जून में बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए स्पेस स्टेशन में गई थीं। मूल रूप से एक सप्ताह के मिशन पर वह गई थीं। लेकिन बार-बार हीलियम लीक और अन्य तकनीकी समस्याओं के कारण उनका प्रवास कई महीनों तक बढ़ा दिया गया है। नासा ने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 2025 तक स्पेस में रहना पड़ेगा। इसके अलावा वह स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन के जरिए वापसी करेंगी।

नासा पर जताया भरोसा

एक इंटरव्यू में बोनी ने नासा के सावधानी उपायों पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, मुझे राहत है कि उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं की जा रही है। पहले ही दो शटल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मैं नहीं चाहूंगी की मेरी बेटी या किसी और के साथ ऐसा हो। इसलिए मेरा मानना है कि खेद व्यक्त करने से ज्यादा अच्छा सुरक्षित रहना है।' इस बीच सुनीता विलियम्स के पति डेनियल विलियम्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि मिशन का समय बढ़ने के बावजूद वह एक अच्छी जगह पर हैं।

ये भी पढ़े: BSNL Best Plan : BSNL का ये धमाकेदार प्लान, कम पैसों में मिलेगा ज्यादा डेटा, देखें Jio, Airtel से कितना सस्ता

Story Loader