Iran-Israel War: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई (Supreme Leader Ali Khamenei) शनिवार को एक धार्मिक समारोह में शामिल हुए। ईरानी सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी। खामनेई युद्ध के बाद पहली बार सार्वजनिक मौके पर दिखाई दिए। वह 13 जून से सार्वजनिक स्थलों पर नहीं दिखे थे। खामनेई को काले कपड़ों में भीड़ के बीच हाथ हिलाते देखा गया। बताया जाता है कि यह भी अशूरा के मौके पर इकट्ठा हुई थी। इस दिन शिया मुस्लिम पैगंबर मुहम्मद के पोते हुसैन इब्न अली की शहादत को याद करते हैं।
जानकारी के मुताबिक, युद्ध के दौरान वह 12 दिनों तक एक बंकर में छिपे ते। बाहरी दुनिया से उनका संपर्क बेहद सीमित था। जंग के दौरान इजराइली नेताओं और ट्रम्प ने खामनेई की सरकार को उखाड़ फेंकने और उन्हें सत्ता से हटाने की बात की थी। ट्रंप ने भी कहा था कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई एक आसान निशाना हैं, जबकि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग खत्म करने को लेकर कहा था कि खामनेई की मृत्यु से संघर्ष खत्म हो सकता है। खामनेई ने कतर की मध्यस्थता से हुए ईरान-इजरायल संघर्ष को ईरान की जीत बताई थी।
इस लड़ाई में अब तक 650 से अधिक ईरानी नागरिकों की मौत हुई, जबकि 3000 से ईरानी नागरिक घायल हुए, जबकि इजरायल में मरने वालों का आंकड़ा 30 पहुंच गया। इजरायल के 600 से अधिक लोग घायल हुए।
अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया। इस हमले के लिए अमेरिका ने बंकर बस्टर बम और B2 स्टील्थ फाइटर जेट का इस्तेमाल किया। ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी बेस को निशाना बनाया। इसके बाद कतर ने मध्यस्थता की कोशिश शुरू की।
Updated on:
06 Jul 2025 08:09 am
Published on:
06 Jul 2025 08:08 am