नई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 11:38:12 am
Tanay Mishra
China-Taiwan Conflict: चीन और ताइवान के बीच सालों से चल रहा विवाद जगजाहिर है। हाल ही में चीन के फिर कुछ ऐसा किया है जिससे दोनों देशों के बीच पहले से ही चली आ रही टेंशन और बढ़ेगी।
चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद जगजाहिर है। लंबे समय से चल रहे विवाद की वजह से चीन और ताइवान के बीच टेंशन भी रही है। पिछले एक साल में दोनों देशों के बीच टेंशन और भी बढ़ी है। पिछले एक साल में दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ने की वजह चीन का ताइवान बॉर्डर के पास समय-समय पर सैन्याभ्यास करना और ताइवान के एयरस्पेस के साथ ही सीस्पेस में घुसपैठ करना भी है। साथ ही ताइवान को अमेरिका (United States Of America) का समर्थन मिलने से भी चीन की नाराज़गी बढ़ी है। हाल ही में चीन ने फिर से कुछ ऐसा किया है जिससे उसके और ताइवान के बीच टेंशन और बढ़ेगी।