12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेल अवीव में ड्रोन अटैक के बाद भीषण धमाका, 1 की मौत और कई लोग घायल

Drone Attack In Tel Aviv: इज़रायली शहर तेल अवीव में आज तड़के सुबह ड्रोन अटैक के बाद एक बिल्डिंग में जोर का धमाका हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Drone attack in Tel Aviv

Drone attack in Tel Aviv

इज़रायल के शहर तेल अवीव में आज. शुक्रवार, 19 जुलाई को तड़के सुबह एक बिल्डिंग में अचानक से धमाका हो गया। शुरुआत में इस धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया, पर बाद में पता चला कि यह धमाका एक ड्रोन अटैक की वजह से हुआ। इज़रायली सेना ने भी ड्रोन अटैक की वजह से हुए इस धमाके की पुष्टि की। ड्रोन अटैक की वजह से धमाके के बाद बिल्डिंग के आसपास अफरातफरी मच गई। डर के मारे लोगों में भगदड़ मच गई।

1 व्यक्ति की मौत और कई घायल

इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। एम्बुलेंस सर्विस के अनुसार ड्रोन अटैक की वजह से हुए इस धमाके में एक आदमी मारा गया। वहीं कई लोग इस हादसे में घायल हो गए। घायलों की संख्या 7 से ज़्यादा बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग तो इस हादसे के बाद सदमे में चले गए और इस वजह से भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


अमेरिकी दूतावास के पास हुआ ड्रोन अटैक

जिस बिल्डिंग पर ड्रोन अटैक हुआ, वो अमेरिकी दूतावास के काफी करीब थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन अटैक का निशाना अमेरिकी दूतावास था।

यमन के हूतियों ने ली हमले की ज़िम्मेदारी

इस हमले की ज़िम्मेदारी यमन के हूतियों ने ली है। हूती विद्रोही इज़रायल के खिलाफ हैं क्योंकि वो इस बात से खुश नहीं है कि इज़रायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है और इज़रायली सेना गाज़ा और आसपास के इलाकों में तबाही मचा रही है। इस युद्ध में इज़रायल को अमेरिका की तरफ से समर्थन मिल रहा है और इस वजह से पिछले कुछ महीनों से लाल सागर में अमेरिकी सेना और हूती विद्रोहियों के बीच भी तनाव है। अमेरिकी फाइटर जेट्स जहाँ समय-समय पर हूतियों पर हमले कर रहे हैं, तो वहीँ हूती भी समय-समय पर अमेरिकी जहाजों पर हमला कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- घर में लगी आग, 77 साल की महिला की हुई मौत