
CTD unit of Pakistan police (Representational Photo)
पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकवाद (Terrorism) का नाता नया नहीं, बल्कि काफी पुराना है। इंटरनेशनल लेवल पर भी पाकिस्तान की 'आतंकवाद को संरक्षण' देने वाले देश के रूप में पहचान अभी भी बरकरार है। हालांकि पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद के दलदल में काफी गहराई तक धंस चुका है। एक समय में जिस पाकिस्तान में आतंकी दूसरे देशों में हमलों की साजिशें करते थे, अब पाकिस्तान में ही आतंकी हमलों की योजनाएं बनाते हैं। अक्सर ही पाकिस्तान में आतंकी हमले देखने को मिलते हैं। आतंकवाद को रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना और पुलिस भी अलर्ट रहती है और देशभर में अभियान भी चलाती है। ऐसे ही एक अभियान के तहत पाकिस्तानी पुलिस को आतंकवाद के खिलाफ कामयाबी मिली है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत की राजधानी पेशावर (Peshawar) के बाहरी इलाके शमशातो (Shamshato) में पुलिस की खास सीटीडी (काउंटर टेररिज़्म डिपार्टमेंट) यूनिट ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान आतंकियों ने भी गोलीबारी की, लेकिन सीटीडी यूनिट के आगे उनकी एक न चली।
सीटीडी ने बयान जारी करते हुए बताया कि दोनों आतंकी खैबर पख्तूनख्वा में एक आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे। इसके तहत दोनों एक आत्मघाती हमला करने वाले थे। हालांकि पाकिस्तानी पुलिस की सीटीडी यूनिट को पहले ही इस साजिश की भनक लग गई और उन्होंने दोनों आतंकियों को मार गिराते हुए आतंकी साजिश (Terror Conspiracy) को नाकाम कर दिया।
Updated on:
30 Jun 2025 04:36 pm
Published on:
30 Jun 2025 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
