5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकी साजिश हुई नाकाम, पाकिस्तानी पुलिस की खास यूनिट ने 2 आतंकियों का किया काम तमाम

पाकिस्तान में आतंकियों की गतिविधियाँ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि अक्सर ही सेना और पुलिस आतंकियों की साजिशों को नाकाम भी करती रहती है और हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 30, 2025

CTD unit of Pakistan police

CTD unit of Pakistan police (Representational Photo)

पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकवाद (Terrorism) का नाता नया नहीं, बल्कि काफी पुराना है। इंटरनेशनल लेवल पर भी पाकिस्तान की 'आतंकवाद को संरक्षण' देने वाले देश के रूप में पहचान अभी भी बरकरार है। हालांकि पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद के दलदल में काफी गहराई तक धंस चुका है। एक समय में जिस पाकिस्तान में आतंकी दूसरे देशों में हमलों की साजिशें करते थे, अब पाकिस्तान में ही आतंकी हमलों की योजनाएं बनाते हैं। अक्सर ही पाकिस्तान में आतंकी हमले देखने को मिलते हैं। आतंकवाद को रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना और पुलिस भी अलर्ट रहती है और देशभर में अभियान भी चलाती है। ऐसे ही एक अभियान के तहत पाकिस्तानी पुलिस को आतंकवाद के खिलाफ कामयाबी मिली है।

आतंकी साजिश हुई नाकाम, 2 आतंकियों का काम तमाम

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत की राजधानी पेशावर (Peshawar) के बाहरी इलाके शमशातो (Shamshato) में पुलिस की खास सीटीडी (काउंटर टेररिज़्म डिपार्टमेंट) यूनिट ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान आतंकियों ने भी गोलीबारी की, लेकिन सीटीडी यूनिट के आगे उनकी एक न चली।


यह भी पढ़ें- प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न बलूचिस्तान, फिर भी क्यों है पिछड़ा?


आतंकी साजिश को किया नाकाम

सीटीडी ने बयान जारी करते हुए बताया कि दोनों आतंकी खैबर पख्तूनख्वा में एक आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे। इसके तहत दोनों एक आत्मघाती हमला करने वाले थे। हालांकि पाकिस्तानी पुलिस की सीटीडी यूनिट को पहले ही इस साजिश की भनक लग गई और उन्होंने दोनों आतंकियों को मार गिराते हुए आतंकी साजिश (Terror Conspiracy) को नाकाम कर दिया।


यह भी पढ़ें- मुस्लिम धर्मगुरु ने ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया फतवा