वीडियो की शुरुआत में बोको हरम और आईएस के आतंकी मोर्टार, ग्रेनेड्स और रॉकेट लॉन्चर जैसे भारी हथियारों से संघर्ष को दिखाया गया है। बीच-बीच में आतंकी कैमरे के सामने मारे गए सैनिकों के बैजेस दिखाते हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में बोको हरम के हमलों में नाइजीरिया में करीब 10 हजार लोगों की मौत हो गई। संगठन में करीब सात से 10 हजार के लड़ाके हैं। यह आतंकी संगठन धीरे-धीरे अन्य अफ्रीकी देशों जैसे चाड, नाइजर और उत्तर कैमरून में अपनी जड़ें जमा चुका है।