
Terrorist commander terrorist Irfan Ullah killed by security forces in Pakistan
Terrorist Irfan Ullah killed In Pakistan: एक-एक कर भारत के सभी दुश्मनों का खात्मा होता जा रहा है। भारत में दहशतगर्दी मचाने वाले एक-एक आंतकवादी को चुन-चुन कर मौत के घाट उतारा जा रहा है। इसी क्रम में भारत के एक और दुश्मन आतंकवादी कमांडर इरफान उल्लाह (Irfan Ullah) को पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। ये एनकाउंटर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में हुआ।
पाकिस्तान (Pakistan) की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) मीडिया और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये ऑपरेशन एक खुफिया ऑपरेशन था। जिसमें पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने आतंकवादी कमांडर इरफान उल्लाह (Irfan Ullah) उर्फ अदनान को मार गिराया। पाकिस्तान सशस्त्र बलों की जनसंपर्क शाखा ने कहा कि ''3 जुलाई 2024 को सुरक्षा बलों ने एक हाई प्रोफाइल आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना पर बाजौर जिले में खुफिया आधारित ऑपरेशन चलाया।''
ये आतंकवादी पाकिस्तान के सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों के साथ-साथ जबरन वसूली और टारगेट किलिंग में सक्रिय था। खैबर पख्तूनख्वा में बीते महीनों हुए आतंकी हमलों में ये आतंकी कमांडर शामिल था।
खुफिया एजेंसियों को इस आतंकी की बहुत तलाश थी। क्योंकि लगातार हो रहे आतंकी हमलों से पाकिस्तान की छवि और भी ज्यादा खराब हो रही थी। सेना ने बताया कि क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने इस ऑपरेशन में उनकी बहुत मदद की। बता दें कि इससे पहले सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा के दो IBO में सुरक्षा बलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया था।
ये भी पढ़े- पाकिस्तान में गर्ल्स स्कूल में आतंकी हमला
Updated on:
05 Jul 2024 01:35 pm
Published on:
04 Jul 2024 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
