22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ी से उतरते समय बस का ब्रेक हुआ फेल, फिर चारों तरफ मच गई चीत्कार, भीषण दुर्घटना में 8 की मौत 50 हुए घायल

बस फोम्बन शहर से निकली थी और देश के सबसे बड़े शहर डौआला की ओर जा रही थी। चश्मदीद ने बताया कि पीड़ितों में से कुछ छात्र छुट्टियों से लौट रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

कैमरून में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि यह सड़क दुर्घटना क्षेत्र के दसचांग शहर में हुई। तेज रफ्तार यात्री बस के पहाड़ी से उतरते समय ब्रेक फेल हो जाने के कारण हादसा हुआ। बस फोम्बन शहर से निकली थी और देश के सबसे बड़े शहर डौआला की ओर जा रही थी। चश्मदीद ने बताया कि पीड़ितों में से कुछ छात्र छुट्टियों से लौट रहे थे।

दुर्घटना के कारण की अभी भी जांच चल रही है। देश के परिवहन मंत्रालय के अनुसार अफ्रीकी देश में हर साल लगभग 1,500 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है। जून में कैमरून ने देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए थे। अतिरिक्त यातायात अधिकारियों की तैनाती समेत सख्त उपायों की शुरुआत करते हुए सड़क सुरक्षा और रोकथाम अभियान शुरू किया गया।

23 फरवरी को, कैमरून में एक राजमार्ग पर बस की दूसरे वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई थी। उस सड़क दुर्घटना में भी कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई थी। कैमरून में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं जो अक्सर लापरवाही से गाड़ी चलाने, वाहनों और सड़कों की खराब स्थिति के साथ-साथ ओवरलोडिंग के कारण होती हैं।