3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

168 अक्षरों का है Bangkok का पूरा नाम, पढ़ेंगे तो सिर पकड़ लेंगे

अपनी खूबसूरती और लग्जरी जीवनशैली के लिए पहचाना जाने वाला बैंकॉक का पूरा नाम 168 अक्षर लंबा है। इसका पूरा नाम पढ़कर तो आप एक बार अपना सिर ही पकड़ लेंगे। हां लेकिन इसे पढ़ते हुए आपको दक्षिण भारत में रखे जाने वाले लंबे-लंबे नामों की याद जरूर आएगी।

2 min read
Google source verification
 Bangkok

Bangkok

आपमें से कोई ही ऐसा होगा जो बैंकॉक (Bangkok) नहीं जाना चाहेगा। हर किसी को वहां की खूबसूरती और वहां की लग्जरी जीवनशैली भाती है और कई लोग तो बात-बात पर बैंकॉक (Bangkok) जाने की रट लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस बैंकॉक का नाम आपकी जुबान पर फट से आ जाता है, उस बैंकॉक का अगर असली पूरा नाम लेना हो तो आपकी जुबान ही लड़खड़ा जाएगी। जी हां खूबसूरत थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक का पूरा नाम 168 अक्षरों का है।

ये है पूरा नाम..पढ़िए तो ज़रा

बैंकॉक (Bangkok) का पूरा और औपचारिक नाम 168 थाई अक्षरों का है। इसका पूरा नाम 'कुंग थेप महानखोन अमोन रतनकोसिन महिंथरा अयुथया महादिलोक पोप नोफरात राचथानी बुरिरोम उडोमराशनिवेत महासथान अमोन पिमन अवतन सथित सक्कथत्तिया विसनुकम प्रसित' है। देखा चकरा गए ना..।

गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

इतने भारी भरकम नाम के चलते बैंकॉक का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। इसके मुताबिक अंग्रेज़ी के 168 अक्षरों वाला ये नाम दुनिया के किसी भी शहर का सबसे लंबा नाम है। ज्यादातर थाई लोग इसे संक्षिप्त में कुंग थेप महानखोन कहते हैं। सबसे खास बात है कि इस पूरे नाम में बैंकॉक (Bangkok) शब्द का प्रयोग कहीं नहीं हुआ है। इस नाम में कुंग थेप महानखोन के विशाल महल को बतलाया गया है।

संस्कृत और पाली भाषाओं के शब्दों का प्रयोग

बता दें कि बैंकॉक के इस नाम का अर्थ है देवदूतों का शहर। कई लोग इसका मतलब शानदार, नवरत्नों का आलीशान शहर भी बताते हैं, इसलिए तो ये शहर इतना ज्यादा लग्जरी लाइफस्टाइल का है। इस नाम में आपने एक बात और नोटिस की होगी कि इस नाम के ज्यादातर शब्द भारत की प्राचीनतम भाषा संस्कृत से मेल खाते हैं जो कि बिल्कुल सही है। दरअसल इस नाम में संस्कृत और पाली भाषाओं के शब्दों का प्रयोग किया गया है।