
International News In Hindi : अफ़ग़ानिस्तान ( Afghanistan) के न्याय मंत्री ( Minister for Justice) अब्दुल हकीम शरई ( Abdul Hakim Shari) ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस ( Press Conference) में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में पार्टी" शब्द का इस्तेमाल जुर्म करार दे दिया गया है। उनका कहना है कि पिछले साल न्याय मंत्रालय के तहत इस शब्द को अवैध घोषित कर दिया गया था। इस प्रणाली में पार्टियों के लिए कोई जगह नहीं है।
पार्टियों का इस प्रणाली में कोई स्थान नहीं
न्याय मंत्री अब्दुल हकीम शरई ने कहा कि तालिबान कानून के तहत अफगानिस्तान में राजनीतिक दलों पर और पार्टी शब्द का इस्तेमाल करना भी अपराध है। अब्दुल हकीम शरई ने कहा कि इस शब्द को पिछले साल न्याय मंत्रालय ( Ministry of Justice) के तहत अवैध घोषित किया गया था, पार्टियों का इस प्रणाली में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है। अब अफगानिस्तान में किसी राजनीतिक दल या हिज्ब का नाम लेना अपराध है।
....
यह भी पढ़ें:
Published on:
03 Apr 2024 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
