8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Afghanistan में अब नहीं कर पाएगा कोई “पार्टी”, इस शब्द का इस्तेमाल भी अपराध, नया तालिबानी आदेश

World News In Hindi : यह सुनने में बड़ा ही अजीब लगता है कि शब्द "पार्टी ( Party)" पर भी किसी को कोई ऐतराज हो सकता है? लेकिन हां, ऐसा हुआ है। अफ़ग़ानिस्तान ( Afghanistan) में राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध के बाद "पार्टी" शब्द का इस्तेमाल करना भी अपराध करार दे दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Afghanistan_and_Taliban.jpg

International News In Hindi : अफ़ग़ानिस्तान ( Afghanistan) के न्याय मंत्री ( Minister for Justice) अब्दुल हकीम शरई ( Abdul Hakim Shari) ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस ( Press Conference) में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में पार्टी" शब्द का इस्तेमाल जुर्म करार दे दिया गया है। उनका कहना है कि पिछले साल न्याय मंत्रालय के तहत इस शब्द को अवैध घोषित कर दिया गया था। इस प्रणाली में पार्टियों के लिए कोई जगह नहीं है।

पार्टियों का इस प्रणाली में कोई स्थान नहीं

न्याय मंत्री अब्दुल हकीम शरई ने कहा कि तालिबान कानून के तहत अफगानिस्तान में राजनीतिक दलों पर और पार्टी शब्द का इस्तेमाल करना भी अपराध है। अब्दुल हकीम शरई ने कहा कि इस शब्द को पिछले साल न्याय मंत्रालय ( Ministry of Justice) के तहत अवैध घोषित किया गया था, पार्टियों का इस प्रणाली में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है। अब अफगानिस्तान में किसी राजनीतिक दल या हिज्ब का नाम लेना अपराध है।

....

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine War : पानी की जंग में नया पैंतरा, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बदल डाला नेवी का चीफ

NATO में इस देश के प्रतिनिधि ने कहा कि दक्षिण काकेशस के देशों के साथ उत्तरी अटलांटिक गठबंधन का सहयोग बहुत मूल्यवान

अब्देल फतह अल-सिसी ने मिस्र के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली