26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनियाभर में बढ़ रहा है भारत और भारतवंशियों का मान, हिंदुस्तान को मिल रहे वैश्विक नेतृत्व के ये अहम मंच

पीएम मोदी के करीब 8 साल के कार्यकाल में भारत की इमेज बिल्‍कुल बदल गई है। आर्थिक ग्रोथ के साथ-साथ पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान भी बढ़ा है। आज भारत को पूरी दुनिया एक 'ब्राइट स्‍पॉट' यानी उभरते सितारे की तरह देख रही है। वैश्विक मंदी के बीच भारत की अर्थव्‍यवस्‍था सरपट दौड़ रही है। ब्रिटेन को पछाड़ भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था (Indian Economy) बन गया है। वैश्विक बॉन्ड इंडेक्स में भारत को भी शामिल किया जा रहा है। चलिए जानते हैं ग्लोबल मैप पर भारत कैसे बढ़ रहा है भारत का कद...

6 min read
Google source verification
pm_modi_at_gloal_stage.jpg

हाईलाइट्स

आर्थिक और राजनयिक हलकों में बढ़ रहा है भारत का कद
भारतवंशियों को सौंपी जी रही हैं वैश्विक कंपनियों और संगठनों का नेतृत्व
दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था बना हुआ है भारत
भारत को 2022 दिसंबर में मिलेगी जी-20 की भी अध्यक्षता
अगले साल नई दिल्ली में जी-20 देशों का समिट
भारत के पास आ गई है एससीओ की अध्यक्षता, अगले साल भारत में ही होगा इसका समिट
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भी इस साल दिसंबर में भारत को मिलेगी
भारत को सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बनाए जाने का भी प्रमुख देश कर रहे समर्थन
जी-7 में भी भारत के शामिल होने की बात, इसके बाद यह हो जाएगा जी-8
इसी महीने भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया की पाँचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया
भारत को भी किया जा रहा है वैश्विक बॉन्ड इंडेक्स में शामिल

दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी और करीब 30 प्रतिशत जीडीपी वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक शुक्रवार को उज़्बेकिस्तान के शहर समरकंद में ख़त्म हुई जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की। भारत के लिहाज़ से एससीओ काफ़ी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि अगले साल भारत एससीओ की अध्यक्षता करने जा रहा है और इसकी शिखर बैठक भारत में ही होगी।

भारत की अध्यक्षता को लेकर चीन का बयान आया है और उसने इसका समर्थन किया है। एससीओ में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी भाग लिया था लेकिन अभी तक यह साफ़ नहीं है कि भारतीय प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति के बीच कोई औपचारिक मुलाक़ात हुई थी या नहीं।

हालांकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि वो एससीओ की अध्यक्षता के लिए भारत का समर्थन करते हैं। इसके अलावा शी जिनपिंग ने अपने भाषण में ज़ोर देते हुए कहा है कि दुनिया के नेताओं को 'तर्कसंगत दिशा में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के अनुरूप विकास को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए।' वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भारत को एससीओ की अध्यक्षता के लिए मुबारकबाद दी है।

पिछले कुछ सालों में जिस तरह से वैश्विक मंचों पर भारत ने मजबूती से अपने कदम बढ़ाए हैं और भारवंशियों के लिए दुनिया भर में नेतृत्व के मौके बने हैं, उससे साफ है कि अब आने वाले समय भारत का है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि विश्व में कूटनीति के स्तर पर भारत का कद और बड़ा होता दिख रहा है। भारत अगले साल जहाँ एससीओ की बैठक करने जा रहा है वहीं वो कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों और धड़ों की भी अध्यक्षता करने जा रहा है।

भारत को मिलने वाली हैं कौन सी जिम्मेदारियाँ
एससीओ के अलावा भारत को दुनिया के 20 ताक़तवर देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता का कार्यभार भी इसी साल मिलने जा रहा है। अगले साल इसकी शिखर बैठक भारत में आयोजित होगी। इसे भी कूटनीति के क्षेत्र में अहम घटना के तौर पर देखा जा रहा है। दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले इस समूह की अध्यक्षता भारत को एक दिसंबर 2022 को मिलेगी जो अगले साल 30 नवंबर तक उसके पास रहेगी।

अगर कोई देश जी-20 की अध्यक्षता कर रहा हो तो उसके पास यह अधिकार होता है कि वो किसी देश को गेस्ट कंट्री के तौर पर इसमें भाग लेने की अनुमति दे।भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत जी-20 में अतिथि देश के तौर पर बांग्लादेश, मिस्र, मॉरिशस, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात को न्योता भेजेगा। दुनिया के नक़्शे पर अगर इन देशों की भौगोलिक मौजूदगी को देखा जाए तो भारत ने बहुत सोच समझकर यह फ़ैसला लिया है। बांग्लादेश जहाँ भारत का पड़ोसी देश है वहीं इस सूची में अरब, यूरोप, अफ़्रीका और पूर्वी एशिया के देश शामिल हैं।

संयुक्त राष्ट्र में भी भारत का जलवा

एससीओ, जी-20 के अलावा भारत संयुक्त राष्ट्र में भी अपनी अहम मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र एक जाना-पहचाना नाम और वैश्विक संगठन है और उसकी सुरक्षा परिषद की ताक़त को हर देश मानता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता भी भारत को मिलने जा रही है। इस साल के आख़िर में भारत को यह ज़िम्मेदारी दी जा रही है। दिसंबर 2022 में भारत सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य है।

इसके अलावा हाल में हमने देखा कि दुनिया के सात ताक़तवर देशों के संगठन जी-7 में भी भारत को शामिल करने की चर्चाएं होती रहती हैं लेकिन इसमें अभी फ़िलहाल बड़ी कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है लेकिन इसी साल भारत ने इस संगठन में अपनी अहम मौजूदगी दर्ज कराई थी। इस साल जून महीने में जर्मनी में हुई जी-7 की शिखर बैठक में भारत ने इसमें मेहमान देश की भूमिका निभाई थी। जी-7 में जर्मनी ने भारत को अतिथि देश के तौर पर बुलाया था। इसमें पीएम मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन की बीच अच्छी केमिस्ट्री दिखी थी।

वैश्विक कूटनीति के क्षेत्र में भारत की भूमिका
कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत की अध्यक्षता मिलने को हिंदुस्तान की एक बड़ी कूटनीतिक विजय के तौर पर देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि भारत इसके ज़रिए अपनी एक बड़ी कूटनीतिक छाप दुनिया पर छोड़ेगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था कि विश्व में भारत की भूमिका बीते कुछ सालों में तेज़ी से महत्वपूर्ण हो चुकी है और एससीओ, जी-20 और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता मिलना संकेत देता है कि भारत भविष्य में किस तरह की भूमिका निभाने जा रहा है।

भारत में रिकॉर्ड एफडीआई और भारी विदेशी मुद्रा भंडार

भारत को इस तरह की भूमिका दिए जाने को लेकर श्रृंगला इसके कई कारण भी गिनाते हैं। वो कहते हैं कि भारत में रिकॉर्ड 150 अरब डॉलर का एफ़डीआई हुआ है, देश की 60 फ़ीसदी आबादी युवा है, विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर का हो चुका है और वित्तीय वर्ष की अनुमानित वृद्धि दर 9 फ़ीसदी तक है, इन सबके कारण भारत लगातार शीर्ष पर जा रहा है।

उन्होंने कहा था, "इस साल के आख़िर में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलेगी। जी-20 देश दुनिया की जीडीपी का 80 फ़ीसदी, अंतरराष्ट्रीय व्यापार का 75 फ़ीसदी और 60 फ़ीसदी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह प्रमुख सामाजिक-आर्थिक और समसामयिक मुद्दों पर वैश्विक विमर्श को आकार देता है। भारत को इस साल के आख़िर में जी-20, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और एससीओ की अध्यक्षता मिलने जा रही है जो संकेत है कि भारत की भविष्य में क्या भूमिका होगी।"

भारत के विरोधी भी मानते हैं, बढ़ रहा है भारत का जलवा

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके अब्दुल बासिल भी मानते हैं कि भारत की कूटनीतिक ताक़त लगातार बढ़ रही है। लेकिन इसके साथ ही वो यह भी कहते हैं कि भारत को अभी ख़ुद को विकसित देश घोषित करने के लिए दशकों चाहिए होंगे क्योंकि भारत में अभी भी करोड़ों लोग ग़रीबी में रह रहे हैं। अब्दुल बासित ने अपने यूट्यूब वीडियो में भारत के पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का ज़िक्र भी किया। ग़ौरतलब है कि सितंबर महीने की शुरुआत में भारत सकल घरेलू उत्पाद यानी (जीडीपी) के मामले में ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों ने बताया था कि भारत ने मार्च 2022 के अंत में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया था। ब्लूमबर्ग ने ये निष्कर्ष अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) के आंकड़ों के आधार पर निकाला था। ब्लूमबर्ग के मुताबिक़, इस साल मार्च के अंत में भारत की अर्थव्यवस्था 854.7 अरब डॉलर की थी जबकि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 816 अरब डॉलर की थी।

पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त ने और क्या-क्या कहा

अब्दुल बासित ने अपने यूट्यबू वीडियो में कहा कि पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और वैश्विक संगठनों में जगह मिलना भारत की ताक़त को दिखाता है। उन्होंने कहा, "मैं आने वाले महीनों और सालों में देख रहा हूँ कि इस ताक़त की वजह से भारत का अंतरराष्ट्रीय कद बढ़ेगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक महीने की अध्यक्षता भारत को मिलने जा रही है तो हमें (पाकिस्तान) क़रीब से देखना है कि भारत उस एक महीने में क्या करेगा।"

"उसके बाद यूएनएससी की भारत की दो साल की अस्थायी सदस्यता भी ख़त्म हो जाएगी। ऐसी संभावना है कि भारत कुलभूषण जाधव के हवाले से कोई न कोई बात वहाँ लेकर जाए।"

जी -20 देसों की अध्यक्षता पर क्या बोले भारत

बासित को भी अहसास है कि भारत को इस साल जी-20 की अध्यक्षता मिलने का क्या आशय है। अब्दुल बासित कहते हैं कि जी-20 एक बहुत अहम संगठन है, जिसकी बैठक अगले साल भारत में होगी, इसका मतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत दुनिया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत में होंगे। इसके साथ ही भारत में एससीओ की बैठक अगले साल होने जा रही है। बासित ने यह भी कहा है कि जी-20 की तक़रीबन 200 बैठकें भारत भर में होंगी जिनमें से कुछ बैठकें जम्मू-कश्मीर में हो सकती हैं, इसलिए हमें यह देखना है कि कौन-सी बैठकें वहाँ होने जा रही हैं और कौन-से देश वहाँ जा रहे हैं।"

इसके साथ ही बासित ने कहा कि उन्हें लगता है कि कुछ समय में भारत को जी-7 की सदस्यता का निमंत्रण भी दिया जाएगा और उसके बाद ये संगठन जी-8 हो जाएगा।

वैश्विक बॉन्ड इंडेक्स में भी भारत होगा शामिल

यही नहीं, ये भारत का बढ़ता कद ही है कि इस साल वैश्विक बॉन्ड इंडेक्स में भारत के शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। जेपी मॉर्गन के गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स-इमर्जिंग मार्केट्स (GBI-EM) में भारत को शामिल करने का निर्णय इस महीने की शुरुआत में आ सकता है, जब ऑपरेटर्स इस इंडेक्स की संरचना की समीक्षा करने के लिए बैठ रहे हैं। मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स को भी उम्मीद है कि भारत को 2023 तक 10% वेटेज के साथ सूचकांक में शामिल किया जाएगा। इस बीच, बार्कलेज ने कहा कि भारत को संभवतः ब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेट बॉन्ड इंडेक्स में भी जोड़ा जा सकता है।

भारतवंशी भी बढ़ा रहे भारत का मान

भारत की बढ़ते कद की एक झलक दुनिया भर में भारतवंशियों के मिल रहे मान-सम्मान में भी देखने को मिलती है। दुनिया की जानी मानी कंपनियों की कमान इन दिनों भारतवंशियों के पास ही है। गूगल में सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट में सत्या नडेला, ट्विटर में पराग अग्रवाल, स्टारबक्स में लक्ष्मण नरसिम्हन और ऑग्लिवी में देविका बुलचंदानी समेत दुनिया की कई जानी-मानी कंपनियों में कई भारतवंशियों को उनके काम की बदौलत बड़ी जिम्मेदारियां और मानसम्मान दिया जा जरा है। अमरीका की वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस भी भारतीय मूल की ही हैं और हाल में ब्रिटेन में पीएम पद के लिए मजबूत दावेदार बनकर उभरे ऋषि सुनक का नाम भी सबकी जुबान पर रहा है।

भारत और भारतवंशियों को ये जो मान सम्मान मिल रहा है, ये सिर्फ अनायास ही नहीं है। इसके पीछे है भारत की सदियों पुरानी ऐतिहासिक विरासत और भारतीयों की मेहनत, जो तमाम मुश्किलों को पार करते हुए लगातार आगे बढ़ते ही जा रहे हैं।