
ईरान में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए पंजाब के तीन युवकों को तेहरान पुलिस ने मंगलवार को सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि नई दिल्ली में स्थित ईरानी दूतावास ने की है। तस्नीम न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों भारतीय 1 मई से लापता थे। उन्हें दक्षिणी तेहरान के एक शहर वरामिन में रखा गया था, जहां तेहरान पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उन्हें बचाया।
युवकों की पहचान अमृतपाल सिंह (23) निवासी भगोवाल लूदा, होशियारपुर; जस्पाल सिंह, निवासी लंगड़ोया, नवांशहर; और हुसनप्रीत सिंह (27), निवासी सनागतपुरा, धुरी के रूप में हुई है। ये तीनों युवक ऑस्ट्रेलिया जाकर नौकरी की तलाश में थे, लेकिन मई में अचानक लापता हो गए थे। जिसके बाद उनके परिवार वाले परेशान था।
एक स्थानीय ट्रैवल कंपनी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में नौकरी देने का वादा किया था। उन्हें पहले सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचाने का वादा किया गया था, लेकिन आखिरी समय में एजेंट ने उन्हें बहाना बनाकर ईरान की फ्लाइट में बिठा दिया। परिवारों ने बताया कि तीनों ने अवैध रूप से ईरान के रास्ते ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश की थी। इस बीच 11 मई से 17 मई के बीच वीडियो कॉल पर तीनों लहूलुहान नजर आए थे और मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों परिवारों ने एजेंटों को कुल 19 लाख रुपये से अधिक की रकम दी थी। जस्पाल को पहले 1 अप्रैल को दुबई ले जाया गया, जहां वह एक महीने तक रोका गया। अमृतपाल और हुसनप्रीत 25 अप्रैल को दुबई पहुंचे। इसके बाद तीनों को मई की शुरुआत में तेहरान भेजा गया।
तेहरान में तीनों से अज्ञात लोगों ने संपर्क किया और दावा किया कि वे भारतीय एजेंट हैं। फिर उन्हें एक टैक्सी में बैठाकर कहीं ले जाया गया और अपहरण कर लिया गया। भारत सरकार ने भी इस मामले की जानकारी दी थी और बताया था कि ईरानी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है।
Published on:
04 Jun 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
