13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईरान में महीनों से लापता थे तीन भारतीय युवक, तेहरान पुलिस ने ऐसे बंधकों के कब्जे से छुड़ाया

एक स्थानीय ट्रैवल कंपनी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में नौकरी देने का वादा किया था। उन्हें पहले सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचाने का वादा किया गया था, लेकिन आखिरी समय में एजेंट ने उन्हें बहाना बनाकर ईरान की फ्लाइट में बिठा दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 04, 2025

Missing Indians in Iran

ईरान में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए पंजाब के तीन युवकों को तेहरान पुलिस ने मंगलवार को सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि नई दिल्ली में स्थित ईरानी दूतावास ने की है। तस्नीम न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों भारतीय 1 मई से लापता थे। उन्हें दक्षिणी तेहरान के एक शहर वरामिन में रखा गया था, जहां तेहरान पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उन्हें बचाया।

टीमों युवकों की पहचान हुई

युवकों की पहचान अमृतपाल सिंह (23) निवासी भगोवाल लूदा, होशियारपुर; जस्पाल सिंह, निवासी लंगड़ोया, नवांशहर; और हुसनप्रीत सिंह (27), निवासी सनागतपुरा, धुरी के रूप में हुई है। ये तीनों युवक ऑस्ट्रेलिया जाकर नौकरी की तलाश में थे, लेकिन मई में अचानक लापता हो गए थे। जिसके बाद उनके परिवार वाले परेशान था।

अवैध रूप से ईरान के रास्ते ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश

एक स्थानीय ट्रैवल कंपनी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में नौकरी देने का वादा किया था। उन्हें पहले सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचाने का वादा किया गया था, लेकिन आखिरी समय में एजेंट ने उन्हें बहाना बनाकर ईरान की फ्लाइट में बिठा दिया। परिवारों ने बताया कि तीनों ने अवैध रूप से ईरान के रास्ते ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश की थी। इस बीच 11 मई से 17 मई के बीच वीडियो कॉल पर तीनों लहूलुहान नजर आए थे और मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला।

परिवारों ने एजेंटों को कुल 19 लाख रुपये से अधिक की रकम दी

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों परिवारों ने एजेंटों को कुल 19 लाख रुपये से अधिक की रकम दी थी। जस्पाल को पहले 1 अप्रैल को दुबई ले जाया गया, जहां वह एक महीने तक रोका गया। अमृतपाल और हुसनप्रीत 25 अप्रैल को दुबई पहुंचे। इसके बाद तीनों को मई की शुरुआत में तेहरान भेजा गया।

यह भी पढ़ें- आंगनबाड़ी में मिलेगी बिरयानी और चिकन फ्राई, बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने लिया फैसला

तेहरान में तीनों से अज्ञात लोगों ने संपर्क किया और दावा किया कि वे भारतीय एजेंट हैं। फिर उन्हें एक टैक्सी में बैठाकर कहीं ले जाया गया और अपहरण कर लिया गया। भारत सरकार ने भी इस मामले की जानकारी दी थी और बताया था कि ईरानी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है।