कार एक्सीडेंट्स के मामले अक्सर ही दुनियाभर में देखने को मिलते हैं। रोड सेफ्टी में चूक होने की वजह से कार एक्सीडेंट्स होते हैं। रोड सेफ्टी में चूक किसी भी वजह से हो सकती है पर इस वजह से एक्सीडेंट्स हो जाते हैं। हर साल दुनियाभर में कार एक्सीडेंट्स के कई मामले देखने को मिलते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। यह मामला अमेरिका (United States Of America) का है। शुक्रवार को अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना (South Carolina) के ग्रीनविल काउंटी (Greenville County) में यह कार एक्सीडेंट हुआ और इसका शिकार तीन भारतीय महिलाएं बनी।
गुजरात की तीन महिलाओं की मौत
गुजरात के आनंद जिले की रहने वाली तीन महिलाओं रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल की शुक्रवार को ग्रीनविल काउंटी में हुए कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। तीनों एक एसयूवी में थी और कार की तेज़ स्पीड की वजह से वो सभी लेन्स को पार करते हुए एक तटबंध के ऊपर चढ़ गई और हवा में करीब 20 फीट ऊंचाई तक उड़ी और फिर दूसरी तरफ पेड़ों से जा टकराई। इससे तीनों की मौत हो गई।
कार के उड़ गए परखच्चे
पुलिस ने बताया कि जब वो मौके पर पहुंची, तो कार पेड़ में फंसी हुई थी। साथ ही कार के परखच्चे भी उड़ गए थे। हालांकि इस एक्सीडेंट में दूसरे किसी व्हीकल को नुकसान नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें- अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, लगी आग
Updated on:
27 Apr 2024 03:54 pm
Published on:
27 Apr 2024 03:49 pm