scriptTime Magazine ने कवर पेज पर छापा मार्क जुकरबर्ग का फोटो, लोगों से पूछा- फेसबुक डिलीट कर दें क्या | time magazine featured cover story on Facebook founder mark zukerberg | Patrika News

Time Magazine ने कवर पेज पर छापा मार्क जुकरबर्ग का फोटो, लोगों से पूछा- फेसबुक डिलीट कर दें क्या

Published: Oct 08, 2021 03:37:30 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

फेसबुक की पूर्व कर्मचारी और व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हौगेन लगातार फेसबुक के बारे में बड़े-बड़े खुलासे कर रही हैं। उन्होंने इस हफ्ते अमरीकी सांसदों के सामने बताया कि कैसे कंपनी लोगों की सुरक्षा को ताक पर रखकर मुनाफा कमा रही है। उन्होंने कहा कि फेसबुक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोग हिंसा फैलाने की योजना बनाने में कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए भी कंपनी ने बेहद कम कदम उठाए हैं।
 

mark.jpg

,,

नई दिल्ली।

मशहूर टाइम मैगजीन ने इस बार के संस्करण में अपना कवर पेज फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पर रखा है। अपनी कवर स्टोरी में टाइम मैगजीन ने दावा किया है कि फेसबुक बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है। मैगजीन की ओर से यह दावा भी किया गया है कि फेसबुक का ध्यान सुरक्षा की जगह मुनाफा कमाने में ज्यादा है।
यही नहीं, टाइम मैगजीन के कवर फोटो में फोन में ऐप के डिलीट करने का आइकन भी दिखाया गया है। साथ ही, पाठकों से इसे डिलीट करने या ऐप में रखने को लेकर सवाल पूछा है।
https://twitter.com/TIME/status/1446325227697418241?ref_src=twsrc%5Etfw
फेसबुक की पूर्व कर्मचारी और व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हौगेन लगातार फेसबुक के बारे में बड़े-बड़े खुलासे कर रही हैं। उन्होंने इस हफ्ते अमरीकी सांसदों के सामने बताया कि कैसे कंपनी लोगों की सुरक्षा को ताक पर रखकर मुनाफा कमा रही है। उन्होंने कहा कि फेसबुक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोग हिंसा फैलाने की योजना बनाने में कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए भी कंपनी ने बेहद कम कदम उठाए हैं।
यह भी पढ़ें
-

6 घंटे की बैठक के बाद हुआ फैसला, कई मुद्दों पर तनाव के बावजूद जो‌ बिडेन और शी जिनपिंग करेंगे मुलाकात

टाइम मैगजीन की वेबसाइट पर प्रकाशित टाइम कवर लेख का शीर्षक है- हाउ फेसबुक फोर्स्ड ए रेकनिंग बाय शटिंग डाउन द टीम दैट पुट पीपल अहेड ऑफ प्रॉफिट। इस कवर स्टोरी में फेसबुक की सिविक इंटीग्रिटी टीम के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसमें कहा गया है कि कैसे सोशल मीडिया कंपनी के फैसलों ने महत्वपूर्ण टीम के कई सदस्यों को हटा दिया गया। कंपनी में ऐसे लोग गलत सूचना और नफरत के खिलाफ लड़ रहे हैं। फेसबुक ने दिसंबर 2020 में टीम को भंग कर दिया, जिसके बाद फ्रांसेस हौगेन ने फेसबुक के अंदर की गतिविधियों को सार्वजनिक कर दिया।
कवर स्टोरी को बिली पेरिगो ने रिपोर्ट किया है। पेरिगो के अनुसार, फेसबुक की भविष्य की दिशा जो भी हो, यह स्पष्ट है कि असंतोष आंतरिक रूप से पनप रहा है। हौगेन के लीक दस्तावेज और गवाही ने पहले से ही रेगुलेशन को सख्त करने और गुणवत्ता को सुधारने का काम किया है।
यह भी पढ़ें
-

रेल यात्री कृपया ध्यान दें: रेलवे ने अगले 6 महीने के लिए जारी की कोरोना गाइडलाइंस, अगर अनदेखी की तो देना होगा भारी जुर्माना

इससे पहले, हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने व्हिसलब्लोअर हौगेन के दावों पर जवाब देते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। जुकरबर्ग ने फेसबुक कर्मचारियों को लिखे एक नोट में लिखा, यह तर्क कि हम जानबूझकर ऐसी कंटेंट को आगे बढ़ाते हैं, जिससे हमें मुनाफा होता है और लोग नाराज हाेते हैं। यह बेहद ही अतार्किक है। मैं किसी भी टेक्नोलॉजी कंपनी को नहीं जानता, जो ऐसे प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है, जो लोगों को नाराज या उदास करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो