
Train derails in Germany (Photo - Washington Post)
जर्मनी (Germany) में रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बाडेन-वुर्टेमबर्ग (Baden-Württemberg) राज्य में बिबेराख (Biberach) जिले के रीडलिंगन (Riedlingen) में रविवार को यात्रियों से भरी एक ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से दर्दनाक हादसा घटित हुआ। ट्रेन सिग्मारिंगन (Sigmaringen) से उल्म (Ulm) जा रही थी, और उसमें लगभग 100 यात्री सवार थे। हादसा शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर हुआ, जब अचानक से ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे हाहाकार मच गया।
जर्मनी के बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य में बिबेराख जिले के रीडलिंगन में रविवार को हुए इस ट्रेन एक्सीडेंट में 3 यात्रियों की मौत हो गई। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस ट्रेन एक्सीडेंट में करीब 50 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोट ही आई, तो प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
ट्रेन हादसे की जांच शुरू हो गई है और प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि इलाके में तूफान की वजह से हुई भारी बारिश और संभावित भूस्खलन की वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल हादसे की आगे की जांच जारी है। डॉयचे बान, जर्मनी की राष्ट्रीय रेलवे कंपनी भी इस हादसे की जांच में सहयोग कर रही है।
Updated on:
28 Jul 2025 09:48 am
Published on:
28 Jul 2025 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
