22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Accident: साउथ कोरिया में भीषण रेल हादसा, 2 ट्रेनों के बीच भिड़ंत, 2 की मौत, कई घायल 

Train Accident: दोनों मृतकों की उम्र 30 साल बताई जा रही है वहीं गंभीर घायल की उम्र 40 साल बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
Train Accident in South Korea

हादसे के बाद राहत बचाव कार्य में लगे बचाव कर्मी

Train Accident: शुक्रवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई, इस भयानक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई गंभीर घाय़ल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इसमें से एक की हालत नाजुक है।

ये हादसा दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के गुरो स्टेशन पर हुआ। (Train Accident in South Korea) दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक सियोल के अग्निशमन अधिकारियों और कोरिया रेलरोड कॉर्प (कोरेल) ने बताया कि रेलवे कर्मचारी ट्रेन के ऊपरी हिस्से में इन्सुलेशन पार्ट्स को बदलने के लिए मेंटेनेंस ट्रेन के डिब्बे के ऊपर खड़े होकर काम कर रहे थे। तभी ये लोग देर रात 2.14 बजे, दूसरे ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक कर्मचारी घायल हो गया। वहीं कुछ कर्मचारियों को चोटें भी आईं हैं।

मृतकों की उम्र 30 साल

घायल कर्मचारियों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर घायल व्यक्ति के पैर में चोट लगी है। मृतकों की उम्र 30 साल और घायल व्यक्ति की उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है।

इस दुर्घटना के बाद (Train Accident) ट्रेन का मलबा और सामान ट्रैक पर बिखर गया, जिसके बाद अन्य ट्रेनों के संचालन समय पर इसका प्रभाव पड़ा। हालांकि रेलवे ने कड़ी मशक्कत कर जल्दी ही ट्रेनों संचालन सामान्य कर दिया गया। इस घटना के बाद कोरिया रेलरोड कॉर्प के एक अधिकारी ने बयान जारी ट्रेनों के संचालन में हुई देरी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना की वजह से सुबह 5:40 बजे तक 10 सबवे ट्रेनों और पांच हाई-स्पीड ट्रेनों के परिचालन में लगभग 10 से 30 मिनट की देरी हुई। सुबह 7 बजे मेट्रो परिचालन सामान्य हो गया।”

दुर्घटना की हो रही जांच

पुलिस और कोरेल अधिकारी दुर्घटना के सटीक कारण की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा इस दुर्घटना पर कोरियाई श्रम मंत्रालय यह समीक्षा करने की योजना बना रहा है कि क्या इस दुर्घटना पर गंभीर औद्योगिक दुर्घटनाओं के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है? इस दुर्घटना के बाद कोरेल ने इस पर खेद व्यक्त करते हुए सम्मान के साथ अंतिम संस्कार और आगे की कार्रवाई करने का वादा किया।

इसके अलावा कोरियाई भूमि मंत्रालय ने भी दुर्घटनास्थल पर एक रिस्पांस टीम भेजी। इसके बाद इस टीम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह टीम यह जांच करेगी कि क्या सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं? साथ ही भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या उपाय किए जाएंगे?

ये भी पढ़ें- स्कूल पर भीषण हमला, एक के बाद एक बरसाए 5 बम, 15 की मौत