22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूरोप के इन 5 देशों में ट्रेन का सफर है बेहतरीन ऑप्शन, देखें लिस्ट

अगर आप घूमने के मन बना रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं, तो यूरोप के ये 5 देश आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Feb 18, 2025

Train journey in Europe

Train journey in Europe

दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जिन्हें घूमना-फिरना काफी पसंद होता है। भारत में भी कई लोग पर्यटन (Tourism) के शौक़ीन होते हैं। यूं तो दुनिया में घूमने के लिए कई देश हैं, जो पर्यटकों की पसंद होते हैं, पर शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे यूरोप पसंद न आए। हर साल दुनियाभर से लोग यूरोप घूमने के लिए जाते हैं। यूरोप में अलग-अलग देशों में घूमने के लिए अलग-अलग जगह हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें फ्लाइट से घूमना पसंद नहीं होता, क्योंकि इससे वो यूरोप के कई बेहतरीन नज़ारे नहीं देख पाते। ऐसे में ये लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। यूरोप के कई देशों में ट्रेन से सफर करने के लिए Eurail Pass की सुविधा भी उपलब्ध है।

5 देशों में ट्रेन का सफर है बेहतरीन ऑप्शन

Eurail Pass की सुविधा का इस्तेमाल करके यूरोप के कई देशों में सफर किया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं 5 ऐसे देशों पर, जो घूमने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं।

1. फ्रांस

    घूमने के लिहाज से फ्रांस एक बेहतरीन देश है। फ्रांस में घूमने के लिए कई अच्छी जगह हैं। इनमें एफिल टॉवर, नोट्रे डेम कैथेड्रल, पैलेस ऑफ़ वर्सेलिस, डिज़्नीलैंड, आर्क डि ट्रायम्फ, मोंटमार्ट्रे, प्लेस डी ला कॉनकॉर्ड, मार्सिएल शामिल हैं। इसके लिए The French TGV ट्रेन में Eurail Pass का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो तेज़ होने के साथ ही सुविधाजनक भी है।

    2. स्विट्ज़रलैंड

    यूरोप में स्विट्ज़रलैंड भी घूमने के लिए एक कमाल का देश है। The GoldenPass Line, Glacier Express और Bernina Express ट्रेनों में Eurail Pass का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिए ज्यूरिख, इंटरलेकन, जेनेवा, जर्मट, जंगफ्राउ, मॉन्ट्रो, ल्यूसर्न, बेसल, लूगानो और बर्न जैसी अच्छी जगह हैं।

    3. स्पेन

    स्पेन में Eurail Pass से ट्रेन से घूमने के लिए Alta Velocidad Espanola अच्छा ऑप्शन है। बात अगर घूमने की जगह की करें, तो स्पेन में बार्सिलोना, सेविला, मैड्रिड, इबीसा, कैनरी आइलैंड, वैलेंसिया, कॉर्डोबा, ग्रेनेडा, बिलबाओ और मालागा अच्छी जगह हैं।

    4. इटली

    इटली में घूमने के लिए Frecciarossa और Italo ट्रेन में Eurail Pass का इस्तेमाल किया जा सकता है। इटली में रोम, वेनिस, पीसा की मीनार, मिलान, पोम्पी, अमाल्फि तट, फ्लोरेंस, सिंक टेरे, सिसिली, नेपल्स और वेरोना घूमने की अच्छी जगह हैं।

    5. जर्मनी

    जर्मनी में घूमने के लिए बर्लिन, ब्रैंडनबर्ग गेट, कोलोन कैथेड्रल, ज़ुगस्पिट्ज़ मासिफ़, वाइमर, लिंडाऊ, ड्रेसडेन, हाइड पार्क रिज़ॉर्ट और फ्रौएनकिर्चे बेहतरीन जगह हैं। इसके लिए InterCity Express ट्रेन में Eurail Pass का इस्तेमाल करते हुए घूमा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- भारत के एक और दुश्मन का अंत, मारा गया इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद का साला मौलाना काशिफ अली