9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moscow Terrorist Attack : रूस में सख्त ​किए सुरक्षा उपाय,आने जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर

World News in Hindi : रूस में क्रोकस सिटीहॉल आतंकी हमले के बाद सुरक्षा उपाय तेज कर दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ( Securitity Agencies )की ओर से आने जाने वाले सभी यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Russia_Security_Measures.jpg

International News in Hindi : रूस के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ( Ministry of Home Affairs) ने क्रोकस सिटी हॉल में आतंकी हमले के बाद परिवहन सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया गया है।


सुरक्षा उपाय मजबूत किए


मंत्रालय के परिवहन विभाग के प्रमुख ओलेग कालिंकिन ने कहा कि बेशक सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है, लेकिन सभी सुविधाओं पर ऐसा नहीं किया गया है। आंतरिक मामलों के दोनों निकाय काम कर रहे हैं।

परिवहन सुरक्षा इकाइयां भी चाक चौबंद

उन्होंने कहा कि परिवहन सुरक्षा इकाइयां भी चाक चौबंद हैं। वहीं निरीक्षण के उपाय किए जा रहे हैं, डॉग हैंडलर कुत्तों के साथ गश्त और जांच का काम कर रहे हैं।


पुलिस यात्रियों पर नजर रख रही


कालिंकिन ने कहा कि पुलिस यात्रियों पर सावधानी से नजर रख रही है। यात्री प्रवाह के संदर्भ में कहीं-कहीं आंशिक रूप से निरीक्षण गतिविधियों के संदर्भ में प्रवेश समूहों को मजबूत किया गया है।

...

यह भी पढ़ें:

Moscow Terror Attack : रूस के आतंकी हमले में हमारे नागरिक शामिल,इस देश की सरकार का सनसनीखेज खुलासा

Atomic Power France के पास अब पर्याप्त मिसाइलें और गोला-बारूद नहीं ? हां, पूर्व रक्षा मंत्री का ऐसा ही है दावा

World Breaking : आरोपों से घिरे लातविया के विदेश मंत्री करिन्स ने दिया इस्तीफा, 10 अप्रेल को कैबिनेट छोड़ेंगे