
दुनियाभर में लोग अपने लुक्स के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। इसके लिए लोग अपने चेहरे पर अलग-अलग चीज़ें भी लगाते हैं। ऐसे भी लोग हैं जो अपनी स्किन को टैन करना पसंद करते हैं। इसके लिए टैनिंग बेड, टैनिंग स्प्रे के साथ-साथ टैनिंग फेस पैक का भी इस्तेमाल करते हैं, जिसे टैनर भी कहते हैं। महिलाओं को इस तरह के उपाय करना काफी पसंद होता है और अक्सर ही वो टैनिंग के लिए इन उपायों का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इन उपायों में लापरवाही बरतने से इसके अनचाहे परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ, जिसने अपनी स्किन को टैन करने के लिए टैनर का इस्तेमाल किया।
सोने से पहले महिला ने लगाया टैनिंग फेस पैक
अमेरिका के मिसिसिपी राज्य की एक महिला ने रात को सोने से पहले अपनी स्किन को टैन करने के लिए टैनिंग फेस पैक यानी कि टैनर को अपने चेहरे पर लगा लिया। हालांकि महिला ने सोने से पहले इसे उतारा नहीं और इसे चेहरे पर लगाए हुए ही सो गई।
सोकर उठी तो निकली चीख
चेहरे पर टैनर लगाए महिला सो गई और करीब 8 घंटे की नींद पूरी करने के बाद सुबह उठी। सुबह उसने टैनर उतारने के लिए जब शीशे में अपना चेहरा देखा, तो उसकी चीख निकल गई। दरअसल टैनर को चेहरे पर सिर्फ एक घंटे तक ही रखना होता है, लेकिन महिला इसे बिना हटाए ही सो गई और एक घंटे की जगह 8 घंटे तक टैनर उसके चेहरे पर ही रहा। ऐसे में जब उसने शीशे में अपना चेहरा देखा, तो वो पूरी तरह से हरा हो गया था, जिससे महिला हैरान भी हो गई और उसकी चीख भी निकल गई।
मुश्किल से हुआ चेहरा साफ
टैनर को 8 घंटे चेहरे पर लगाए रखने से वो महिला के चेहरे पर काफी सख्ती से जम गया। ऐसे में मुश्किल से महिला ने अपना चेहरा साफ किया और हरा रंग छुटाया।
यह भी पढ़ें- डायनासोर के सबसे बड़े कंकाल की लगेगी बोली, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
Updated on:
06 Nov 2024 03:34 pm
Published on:
05 Nov 2024 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
