7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US Election 2024: वोटिंग टाइम, एग्जिट पोल और भारतीय समय के अनुसार रिज़ल्ट

US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर 2024 मंगलवार को शुरू होने जा रहा है। मतदान के घंटे राज्य के अनुसार अलग अलग होंगे, अधिकतर स्थानों पर सामान्यत: मतदान सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होता है।

2 min read
Google source verification
Donald Trump and Kamala Harris

Donald Trump and Kamala Harris

US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर 2024 ( मंगलवार ) को है। अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव मतदान का आधिकारिक दिन है मतदान के घंटे ( US Election ) राज्य के अनुसार भिन्न होंगे, अधिकांश स्थानों पर सामान्यत: सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक वो​टिंग ​होगी। भारतीय समय के अनुसार, मतदान लगभग शाम 4:30 बजे IST से शुरू होगा और 6 नवंबर को सुबह 6:30 बजे IST तक चलेगा। हालांकि, पहले से मतदान पहले ही शुरू हो चुका है। अमेरिकी चुनाव प्रणाली के अनुसार जैसे-जैसे मतपत्रों की गिनती होती है, एक उम्मीदवार प्रारंभिक परिणामों के आधार पर बढ़त में दिखाई दे सकता है, केवल इसके लिए एक प्रतिद्वंद्वी अधिक मतों की गिनती के साथ अंतर कम कर सकता है। पिछली बार राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) और उनके समर्थकों ने हंगामा कर दिया था और तब कैपिटल हिल प्रकरण सामने आया था।

अमेरिका चुनाव 2024: निकासी मतदान कब आएगा

डेमोक्रेट कमला हैरिस (Kamala Harris) और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच के कड़े मुकाबले का विजेता मतदान के समापन के कई दिन बाद तक पता नहीं चल सकता। निकासी मतदान, जिसका उपयोग मतदाता की राय का आकलन करने और चुनाव परिणामों (Results) का पूर्वानुमान लगाने के लिए किया जाता है, वह 5 PM EST से शुरू होगा, जो भारतीय समय में 6 नवंबर को रात ढले 2:30 बजे के आसपास होगा।

अमेरिका चुनाव 2024: अमेरिकी मतदान परिणाम कब घोषित होंगे

हालांकि समाचार आउटलेट राज्य-विशिष्ट मतदान डेटा की रिपोर्ट कर सकते हैं, आधिकारिक विजेता की घोषणा केवल तभी की जाएगी, जब सभी मतों की पूरी गिनती हो जाएगी। महत्वपूर्ण स्विंग राज्यों में विशेषकर कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण अंतिम गणना में समय लग सकता है। अगर किसी उम्मीदवार की स्पष्ट बढ़त है तो विजेता कुछ घंटों में घोषित किया जा सकता है। इसके विपरीत, यदि चुनाव कड़ी प्रतिस्पर्धा में है तो अंतिम परिणाम का पता लगाने में कई दिन या सप्ताह लग सकते हैं, जो मतगणना की गति और संभावित कानूनी चुनौतियों से प्रभावित होता है।

ये भी पढ़ें: राजनीति में आने से पहले क्या करते थे Kamala Harris और Donald Trump, जानें दोनों की ज़िंदगी से जुड़ी 5-5 दिलचस्प बातें

US Election : डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी किले पर फतह की तैयारी, जहां से ट्रंप दो बार जीते थे, अब हैरिस वहीं से हुईं आगे