11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Interesting Facts: ज़मीन पर एक ऐसी भी जगह है, जहां एक तरफ रात होती है और दूसरी तरफ दिन, जानिए

Interesting Facts: आपको खास कर पर्यटकों को यह जान कर हैरानी होगी कि दुनिया का एक देश ऐसा भी जहां एक जगह दिन तो दूसरी जगह रात होती है ( trending story) । इस देश में 11 टाइम जोन (Time Zone) हैं। ऐसे में देश में एक जगह सुबह का ब्रेकफास्ट तो दूसरी जगह डिनर […]

3 min read
Google source verification
Taveuni Island

Taveuni Island

Interesting Facts: आपको खास कर पर्यटकों को यह जान कर हैरानी होगी कि दुनिया का एक देश ऐसा भी जहां एक जगह दिन तो दूसरी जगह रात होती है ( trending story) । इस देश में 11 टाइम जोन (Time Zone) हैं। ऐसे में देश में एक जगह सुबह का ब्रेकफास्ट तो दूसरी जगह डिनर हो रहा होता है ( trending viral news)। आपको सुनने में भले ही अजीब लग रहा होगा, लेकिन इस देश में दिन और रात साथ-साथ होती है। यह धरती का एक मात्र ऐसा देश फिजी (Fiji) है, जिसे हम दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के रूप में भी जानते हैं। यह कोई और नहीं बल्कि रशिया ( Russia) है, तो चलिए इसके पीछे का कारण जानते हैं।

ग्लोब की हर रेखा हमें एक घंटा पीछे ले जाएगी

आप यह रोचक तथ्य जान कर हैरान हो जाएंगे कि जब लंदन में सूरज उगता (sunrise sunset time) है, तो ग्रीनविच, लंदन में रात के बारह बजे होते हैं और इस प्रकार एक नई तारीख शुरू होती (Midnight Sun) है, लेकिन जैसे ही अगला दिन शुरू होता है, अगर हम उसी में तारीख रेखा के बोर्ड पर यात्रा करना शुरू करते हैं वैसे , हम पिछले दिन में जाएंगे और ग्लोब की हर रेखा हमें एक घंटा पीछे ले जाएगी (Interesting Facts)), जब रविवार होता है, तो अमेरिका और कनाडा में शनिवार होता है, क्यों? क्योंकि तावेउनी (Taveuni) की समय सीमा रेखा में ये दोनों दांयी ओर हैं।

घने नारियल के जंगल में खो जाएंगे

तावेउनी (Taveuni )एक ऐसा द्वीप है, जो पूर्व की ओर आखिरी मानव बस्ती है, जिसके पार पानी के अलावा कुछ नहीं है (ajab gajab news), केवल जगह है, भगवान का नाम है और दुनिया के लिए अवमानना ​​की भावना है, दूसरी तरफ केले, नारियल और अनन्नास के जंगल हैं। जी हां, आप इस द्वीप में कहीं जाएं तो घने नारियल के जंगल में खो जाएंगे, इस गहरे घने जंगल में एक बड़ा झरना भी है, यह झरना तावेउनी झील से निकलता है, यह द्वीप ज्वालामुखी भूकंप की देन है, हजारों साल पहले यहां भूकंप आया था, भूकंप के कारण ज्वालामुखी फट गया और पहाड़ों के ऊपर एक विशाल झील बन गई, यह झील अब नदियों, झरनों और झरनों के रूप में द्वीप में उतरती है और यहां के लोगों के लिए पानी की जरूरतें पूरी करती है।

तावेउनी द्वीप और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो घंटे का अंतर

अगर आप ग्लोब देखेंगे तो आपको सबसे ऊपर उत्तरी ध्रुव और सबसे नीचे दक्षिणी ध्रुव मिलेगा, उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव तक ऊपर से नीचे तक 24 रेखाएं जाती हैं, ये 24 रेखाएं 24 को दर्शाती हैं घंटे से दो लाइन दूर है, इसलिए तावेउनी द्वीप और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो घंटे का अंतर है, पाकिस्तान सातवीं लाइन पर स्थित है। इसका मतलब है कि तावेउनी में उगता सूरज सात घंटे बाद पाकिस्तान पहुंचता है। जबकि ग्रेट ब्रिटेन लाइन पर स्थित है। बारहवीं पंक्ति और यह बारह घंटे दूर है। तावेउनी द्वीप में मस्जिद भी एक अद्भुत अनुभव है, इस मस्जिद का निर्माण सौ साल पहले भारत के मुस्लिम मजदूरों ने किया था, इमारत लकड़ी से बनी है और यह खंभों पर खड़ी है। यह बहुत ही जर्जर हालत में है।

कैसे संभव है एक ही समय में दिन रात

विज्ञान के अनुसार जब रूस में आधा देश सोकर उठता है तब उस समय आधा देश सोने जा रहा होता है और उसकी मानें तो हर साल मई से जुलाई तक लगभग 76 दिनों तक रूस आधी जगह पर दिन तो आधी जगह रात होती है। इसी कारण 'रूस को कंट्री ऑफ मिडनाइट सन' के नाम से भी जाना जाता है। रूस क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा देश भी है। ऐसे में इस देश में कई ऐसी खास बातें हैं जो इसे दुनिया से अलग बनाती हैं।

ये भी पढ़ें: Study Visa: इस देश में पढ़ना बनेगा सपना ? दूसरे देशों के लिए स्टडी परमिट की संख्या घटाई

Lebanon Attack: अब सोलर सिस्टम में बम धमाके, सभी धमाकों में 33 की मौत, घायलों की संख्या 4000 पार