7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक और बस में हुई भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत

Bolivia Road Accident: बोलीविया में बुधवार को एक ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Bus and truck collision

Bus and truck collision in Bolivia

रोड एक्सीडेंट्स के मामले दुनियाभर में ही घटित होते रहते हैं। आए दिन ही कहीं न कहीं ऐसे मामले सामने आते हैं और इन रोड एक्सीडेंट्स की वजह से हर साल कई लोग मारे जाते हैं। बोलीविया (Bolivia) में अब इसी तरह का एक हादसा हुआ है। बुधवार को बोलीविया में ला पाज़ शहर से 35 किलोमीटर दूर ला पाज़ और ओरुरो विभागों को जोड़ने वाले हाईवे पर एक कार्गो ट्रक और बस की भीषण टक्कर हो गई। बस में 13 लोग थे। ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिससे बस के आगे के हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा और बस सड़क से नीचे उतर गई।

6 लोगों की मौत

बोलीविया में ट्रक और बस की इस टक्कर से बस में सवार 6 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।

7 लोग घायल

इस हादसे में बस में सवार अन्य 7 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू

इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है जिससे एक्सीडेंट के बारे में उससे पूछताछ की जा सके।