20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iPhone मैन्युफैक्चरिंग पर Donald Trump की टिम कुक को दो टूक, ‘भारत में नहीं, अमेरिका में ही करें उत्पादन’

Trump Apple India manufacturing: अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ़ बैरियर लगाने वाले देशों में से एक है। उन्होंने दावा किया कि देश में अमेरिकी उत्पाद बेचना बहुत मुश्किल है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

May 15, 2025

Donald Trump and Tim Cook

Donald Trump and Tim Cook

Trump Apple India manufacturing: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump Tim Cook iPhone statement) ने एप्पल के CEO टिम कुक को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि वे भारत में iPhone निर्माण (Trump Apple India manufacturing) न करें और उत्पादन(Apple India iPhone production) को अमेरिका में केंद्रित करें। ट्रंप ने कतर में एक बिजनेस कार्यक्रम के दौरान कहा,“मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें।” यह बयान(Apple Trump manufacturing dispute) ऐसे समय आया है जब एप्पल भारत में अपने iPhone उत्पादन को तेजी से बढ़ा रहा है-पिछले वित्तीय वर्ष में 22 बिलियन डॉलर के iPhone भारत में बनाए गए। ट्रंप ने भारत पर सबसे अधिक टैरिफ बैरियर लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि “भारत में अमेरिकी प्रोडक्ट बेचना बेहद मुश्किल है (US India trade tariffs 2025)।” हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत की ओर से एक ‘ज़ीरो टैरिफ’ डील का प्रस्ताव मिला है।

भारत ने भारत-पाक युद्ध विराम में अमेरिका की भूमिका खारिज कर दी है

भारत सरकार ने ट्रंप के कुछ अन्य दावों, जैसे भारत-पाक युद्ध विराम में अमेरिका की भूमिका, को खारिज कर दिया है। दोनों देशों के बीच टैरिफ विवाद और कूटनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ने रिश्तों को और उलझा दिया है। भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच युद्ध विराम समझौते में मदद की है। ट्रंप की यह टिप्पणी भारत की ओर से स्टील और एल्युमिनियम पर अमेरिका की ओर से लगाए गए उच्च शुल्क के जवाब में जवाबी टैरिफ लगाने की धमकी के कुछ दिनों बाद आई है।

कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री से इस पर सवाल पूछा

इधर भारत में कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री से पूछा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी प्रेसीडेंट ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने व्यापार के नाम पर भारत और पाक को जंग करने से रोका है।

आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party )ने भी प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के इस रवैये पर आम आदमी पार्टी ने भी प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया है। पार्टी के टृवीट में देश की विदेश नीति और निवेश नीति पर मोदी तीखा बयान दिया है।

अब तक हमने कुछ ठोस नहीं देखा : ट्रंप

ट्रंप ने अपने बयान में भारत को दुनिया के उन देशों में गिना है, जो सबसे ज्यादा टैरिफ बैरियर लगाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में अमेरिकी कंपनियों को उत्पाद बेचना बहुत मुश्किल है, और व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में झुका हुआ है। "भारत हमसे कह रहा है कि वे टैरिफ नहीं लगाएंगे। लेकिन अब तक हमने कुछ ठोस नहीं देखा है।"– ट्रंप

एप्पल भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन तेज़ी से बढ़ा रहा है

बहरहाल भारत सरकार की ओर से हालांकि ट्रंप के इस आरोप पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह बयान भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं को प्रभावित कर सकता है। ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब एप्पल भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन तेज़ी से बढ़ा रहा है।

ये भी पढ़ें:'ऑपरेशन सिंदूर'को मिला विदेशी समर्थन, भारत समर्थक UK सांसद बोले-खत्म करो POK के आतंकी ठिकाने