8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या ट्रंप-पुतिन में बातचीत से रूस-यूक्रेन के बीच Ceasefire हो पाएगा ?

Trump-Putin phone call: अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बातचीत से रूस-यूक्रेन युद्ध विराम की संभावना बढ़ने की उम्मीद है, जिससे शांति की दिशा में कदम बढ़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Mar 17, 2025

Donald Trump and Vladimir Putin

Donald Trump and Vladimir Putin (Photo - Washington Post)

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन पर युद्ध विराम करने के लिए अमेरिका ने दबाव बढ़ाया है, जबकि ट्रंप की कोशिशें शांति को लेकर विवादों के में घेरे में हैं। अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि वह मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे। ट्रंप ने रविवार को एयर फोर्स वन से वाशिंगटन लौटते वक्त रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। ट्रंप ने कहा, “मैं मंगलवार को राष्ट्रपति पुतिन से बात करूंगा। सप्ताहांत में बहुत काम हुआ है।"इससे पहले, व्हाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने रविवार को कहा था कि इस सप्ताह ट्रंप और पुतिन के बीच फोन कॉल हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका, यूक्रेन के साथ भी लगातार बातचीत कर रहा है। विटकॉफ ने CNN के कार्यक्रम "State of the Union" में कहा, "मुझे उम्मीद है कि इस सप्ताह दोनों राष्ट्रपतियों के बीच फोन कॉल होगी। हम यूक्रेन के साथ भी बातचीत जारी रख रहे हैं।"

पुतिन ने प्रस्ताव खारिज कर दिया कि कई मुद्दों का समाधान होना बाकी

ध्यान रहे कि क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को कहा था कि पुतिन ने विटकॉफ से ट्रंप के पास संदेश भेजने के लिए कहा था। पेसकोव ने यह भी बताया कि युद्ध विराम की संभावना पर सतर्क और आशावादी हैं। पिछले हफ्ते, विटकॉफ ने मास्को में पुतिन से मुलाकात की थी, जब यूक्रेन ने अमेरिका का प्रस्ताव स्वीकार किया था, जिसमें 30 दिन का युद्ध विराम करने की बात थी, लेकिन पुतिन ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि कई मुद्दों का समाधान होना बाकी है।

क्या युद्ध विराम का समझौता संभव है ?

अमेरिका का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध विराम का समझौता कुछ ही हफ्तों में हो सकता है। नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर माइक वॉल्ट्ज ने एक टीवी शो में कहा कि पुतिन युद्ध विराम पर विचार करेंगे, लेकिन कुछ और शर्तें भी हैं, जिन्हें ट्रंप की टीम आने वाले दिनों में देखेगी।

यूक्रेन ने भविष्य में रूस के हमले से सुरक्षा की गारंटी की मांग की

उन्होंने कहा, "यह सुरक्षा गारंटी, यूक्रेन की भविष्यवाणी स्थिति जैसी कुछ चीजों से संबंधित होगी। हम जानते हैं कि समझौते के बिंदु तैयार हैं।" इधर यूक्रेन ने भविष्य में रूस के हमले से सुरक्षा की गारंटी की मांग की है, लेकिन व्हाइट हाउस इस पर संकोच कर रहा है। कुछ समय पहले, वाशिंगटन का खनिज सौदा यूक्रेन के साथ इस मुद्दे पर रुक गया था।

ट्रंप का विवादित दबाव

ट्रंप की युद्धविराम के लिए की जा रही कोशिशें विवादों में हैं। यूक्रेन और यूरोप में इस पर नाराजगी जताई जा रही है कि अमेरिका यूक्रेन को रूस के सामने झुकने के लिए मजबूर कर सकता है। ट्रंप ने यूक्रेन को हथियारों और खुफिया सूचनाओं की आपूर्ति को अस्थायी रूप से रोक दिया था, जिसे बाद में फिर से जारी कर दिया गया।

ट्रंप ने जेलेंस्की को “तानाशाह” कहा था

गौरतलब है कि ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को “तानाशाह” कहा था,और यह भी कहा था कि यूक्रेनियों से बात करना रूसियों से कहीं अधिक कठिन है। वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि युद्ध के मैदान पर शांति लाने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत करना जरूरी है, क्योंकि यह युद्ध तीन साल से चल रहा है।

ये भी पढ़ें:भारतीय मूल की छात्रा Sudiksha Konanki ग़ायब, इंटरपोल ने जारी किया ग्लोबल अलर्ट नोटिस

भारतीय मूल की छात्रा Ranjani Srinivasan को जब इमिग्रेशन एजेंट ढूंढने पहुंचे तो वह अमेरिका से कनाडा क्यों भागी