
NRI Ranjani Srinivasan
Ranjani Srinivasan: फ़िलिस्तीन का समर्थन करने पर अमेरिका से वीज़ा रदद होने के बाद कोलंबिया विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही भारतीय मूल की अंतरराष्ट्रीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन (Ranjani Srinivasan)के अमेरिका छोड़ने से पहले अजीब घटनाक्रम हो गया। वह अपना छात्र वीज़ा (student visa)रद्द होने के बाद संघीय आव्रजन एजेंटों (immigration agents) की कार्रवाई के डर से कनाडा (Canada) भाग गई। होमलैंड सुरक्षा विभाग ने बिना सुबूत दिए और उन पर आतंकवादियों से सहानुभूति रखने का आरोप (terrorism charges) लगाया गया। जबकि उनके वकीलों का दावा है कि वीज़ा रद्द करना राजनीति से प्रेरित था।
रंजनी श्रीनिवासन के दरवाज़े पर शुक्रवार की सुबह पहली बार दस्तक दी गई। इस दौरान तीन संघीय आव्रजन एजेंट रंजनी श्रीनिवासन की तलाश में कोलंबिया विश्वविद्यालय के अपार्टमेंट में पहुंचे, जिन्हें हाल ही में पता चला था कि उनकी छात्रा का वीज़ा रद्द कर दिया गया है, लेकिन भारत से यहां पहुंची इस अंतरराष्ट्रीय छात्रा श्रीनिवासन ने दरवाज़ा नहीं खोला।
कैम्पस हाउसिंग में रहने और विश्वविद्यालय में हलचल मचाने वाले कोलंबिया के एक पूर्व छात्र महमूद खलील को हिरासत में लेने से कुछ घंटे पहले अगली रात जब एजेंट फिर से पहुंचे, तो वह घर पर नहीं थी। श्रीनिवासन ने कुछ सामान पैक किया, अपनी बिल्ली को एक दोस्त के पास छोड़ा और लागार्डिया एयरपोर्ट पर कनाडा के लिए उड़ान भरी। गुरुवार की रात जब एजेंट तीसरी बार न्यायिक वारंट के साथ उसके अपार्टमेंट में दाखिल हुए, तो वह जा चुकी थी।
Published on:
16 Mar 2025 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
